{"_id":"6911a3cf7d6f7588880b73c2","slug":"lucknow-farmers-protest-say-officers-behaved-rudely-he-said-he-would-file-so-many-cases-that-his-life-would-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : किसानों का धरना, बोले-अधिकारी ने अभद्रता की; कहा था-इतने मुकदमे लगवाऊंगा, जिंदगी खराब हो जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : किसानों का धरना, बोले-अधिकारी ने अभद्रता की; कहा था-इतने मुकदमे लगवाऊंगा, जिंदगी खराब हो जाएगी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 10 Nov 2025 02:05 PM IST
सार
किसानों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी ने गाली-गालौज की। धमकी दी। इसके बाद किसानों ने एसीपी व एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। लेकिन, कार्रवाई न होने पर आक्रोश व्याप्त है।
विज्ञापन
किसानों का धरना जारी है
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में 28 अक्टूबर को भाकियू भानू गुट के पदाधिकारी के साथ तहसील परिसर में तैनात प्रशासनिक अधिकारी ने अभद्रता की थी। पदाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी पर गाली-गालौज व धमकी का आरोप लगाते हुए एसीपी व एसडीएम को शिकायती पत्र दिया था। मामले मे कार्रवाई न होने पर भाकियू के प्रदेश प्रभारी ने धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। किसान सोमवार को ब्लाक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
Trending Videos
भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के तहसील अध्यक्ष देवीदीन तहसील के पीछे परिसर में तहसीलदार आवास के पास मौजूद थे। तभी तहसील में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्मचारियो व गार्डों के साथ आए एक दूसरे से बातचीत होने लगी। बातचीत के बीच ही अधिकारी आक्रोशित हो गए। गाली-गालौज करते हुए कहा कि तहसील में धरना-प्रदर्शन करोगे तो इतने मुकदमे लगवाऊगा की जिन्दगी खराब हो जाएगी। अधिकारी की धमकी पर दोनों में बहस शुरू हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान नेता ने एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय व एसडीएम पवन पटेल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी थी। कार्रवाई न होने से नाराज भाकियू भानू गुट के प्रदेश प्रभारी ॠषि मिश्रा की अगुवाई में सोमवार को किसान ब्लाक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।