सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: Kidnapped a businessman who came to convert black money into white, the accused had contacted him thr

लखनऊ: ब्लैक मनी को व्हाइट करने आए व्यापारी का अपहरण, आरोपियों ने इंस्टाग्राम से किया था संपर्क

अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 25 Mar 2025 07:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Businessman kidnapped in Lucknow: पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इंस्टग्राम पर साई हवाला ट्रेडर्स के नाम से जाली दस्तावेजों की मदद से पेज बना रखा है। इसी पेज से वह लोगों से बात करते थे।

 

Lucknow: Kidnapped a businessman who came to convert black money into white, the accused had contacted him thr
अपहरण के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरोजनीनगर पुलिस ने व्यापारी को अगवा कर फिरौती मांगने के आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पारा के कुल्हड़ कट्टा निवासी आकाश यादव, डिप्टी खेड़ा निवासी प्रदीप पाल और मोहान रोड निवासी आदर्श दुबे के चंगुल से दो व्यापारियों को सकुशल बरामद किया गया है। आरोपी इंस्टाग्राम के जरिये व्यापारियों से संपर्क करते थे और उन्हें ब्लैक मनी को व्हाइट करने पर 10 प्रतिशत कमीशन देने का झांसा देते थे।
loader
Trending Videos


एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय के मुताबिक सोमवार को बंगलूरू निवासी सैयद दानिश ने ईमेल के जरिये उनके मित्र मंजूनाथ को अगवा किए जाने की सूचना दी थी। छानबीन में पता चला कि मंजूनाथ 22 मार्च को लखनऊ आए थे और तब से लापता हैं। उन्होंने लखनऊ पहुंचने पर पत्नी रेखा को वीडियो कॉल कर सूचित भी किया था। 22 मार्च की शाम उनके मित्र लोहित बीजी को अनजान नंबर से धमकी भरा फोन किया गया। फोनकर्ता ने कहा कि मंजूनाथ का अपहरण हो गया है। आरोपियों ने एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंस्टाग्राम पर बना रखा था पेज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इंस्टग्राम पर साई हवाला ट्रेडर्स के नाम से जाली दस्तावेजों की मदद से पेज बना रखा है। इसी पेज से वह लोगों से बात करते थे। झांसा दिया जाता था कि उनके पास कई पार्टियां ऐसी हैं जिनके पास कैश है। अगर ये ब्लैक मनी व्हाइट कर दिया जाए तो कुल राशि का 10 प्रतिशत कमीशन देंगे। झांसे में आकर मंजूनाथ लखनऊ आए थे।

12 मार्च को भी लखनऊ आए थे मंजूनाथ
इंस्टाग्राम पर मंजूनाथ की राजू नाम के व्यक्ति से बात हुई थी। फोन पर भी राजू ही बात करता था। ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए मंजूनाथ 12 मार्च को भी लखनऊ आए थे। हालांकि, तब उनकी मुलाकात आरोपियों से नहीं हो पाई थी। दोबारा आने पर मंजूनाथ ने अपने दोस्त कानपुर के नाजिर बाग बेकनगंज निवासी सैय्यद इसरार अहमद को होटल बुला लिया था। आरोपियों के बुलाने पर वह दोस्त के साथ शकुंतला मिश्र विवि के गेट नंबर दो पहुंचे थे। यहीं पर आरोपियों ने दोनों को अगवा कर लिया था। पुलिस की सक्रियता से दोनों व्यापारियों की जान बच गई।

मंजूनाथ के फोन से ही मांगी थी फिरौती
लखनऊ पहुंचने पर मंजूनाथ गोमतीनगर स्थित एक होटल में ठहरे थे। आरोपियों ने मंजूनाथ के फोन से ही फिरौती की रकम मांगी थी। आरोपियों ने बताया कि वह अक्सर फिरौती की रकम मिलने के बाद व्यापारियों को छोड़ देते थे। आरोपियों के एक साथी पारा के समदा निवासी विवेक यादव को पुलिस तलाश रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पढ़ाई करते हैं। डीसीपी दक्षिणी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed