{"_id":"68ece4d1257d7bc75a05e72c","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1425979-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: नमी लगी चार दवाएं वापस भेजी गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: नमी लगी चार दवाएं वापस भेजी गई
विज्ञापन

विज्ञापन
नमी लगी चार दवाएं वापस भेजी गई
- मरीजों की शिकायत पर वापस हुई दवाएं, अस्पताल प्रभारी ने कॉरपोरेशन के
एमडी को पत्र भेजा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। मेडिकल कॉरपोरेशन के जरिये अस्पतालों में भेजी गई कई दवाओं में नमी
की शिकायत होने के बाद उन्हें वापस किया जा रहा है। चार दवाओं को ठाकुरगंज
अस्पताल के जरिये वेयर हाउस में वापस भेजा गया है। आरोप है दवा का रैपर
खोलते ही वह टूट रही थी। मरीज दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे। मामले
को गंभीरता से लेते हुए दवाओं को वापस किया गया है।
मेडिकल कॉरपोरेशन के जरिये ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में एंटीबॉयोटिक
सिप्रोफ्लॉक्सिन 500 मिग्रा बैच नंबर सीपीटी 24076 है। दवा की एक्सपायरी
डेट अगस्त 2027 है। अमलोडिपिन बैच नंबर बीटी 1312, टेल्मीसार्टन 40 एमजी
बैच नंबर 384टीटीएफ 004 व डाईसाइक्लोमाइन बैच नंबर टीए 25185 की आपूर्ति
हुई थी। अस्पताल में बड़ी तादाद में इस दवा की आपूर्ति हुई थी। डॉक्टर
मरीजों को ये दवा लिख रहे हैं मगर मरीज इस दवा को लेने से मना कर रहे थे।
आरोप है दवाओं को नियमित तापमान में न रखने से नमी आ गई थी। दवा का रैपर
खोलते ही वह चूरन की तरह बिखर जा रही थी। दवा में नमी होने की वजह से उसकी
गुणवत्ता भी सवाल है। अस्पताल सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने ड्रग कॉरपोरेशन के
एमडी को पत्र भेजकर चारों दवाओं की खेप को वापस वेयर हाउस भेजा है।

- मरीजों की शिकायत पर वापस हुई दवाएं, अस्पताल प्रभारी ने कॉरपोरेशन के
एमडी को पत्र भेजा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। मेडिकल कॉरपोरेशन के जरिये अस्पतालों में भेजी गई कई दवाओं में नमी
की शिकायत होने के बाद उन्हें वापस किया जा रहा है। चार दवाओं को ठाकुरगंज
अस्पताल के जरिये वेयर हाउस में वापस भेजा गया है। आरोप है दवा का रैपर
खोलते ही वह टूट रही थी। मरीज दवा की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे। मामले
को गंभीरता से लेते हुए दवाओं को वापस किया गया है।
मेडिकल कॉरपोरेशन के जरिये ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में एंटीबॉयोटिक
सिप्रोफ्लॉक्सिन 500 मिग्रा बैच नंबर सीपीटी 24076 है। दवा की एक्सपायरी
डेट अगस्त 2027 है। अमलोडिपिन बैच नंबर बीटी 1312, टेल्मीसार्टन 40 एमजी
बैच नंबर 384टीटीएफ 004 व डाईसाइक्लोमाइन बैच नंबर टीए 25185 की आपूर्ति
हुई थी। अस्पताल में बड़ी तादाद में इस दवा की आपूर्ति हुई थी। डॉक्टर
मरीजों को ये दवा लिख रहे हैं मगर मरीज इस दवा को लेने से मना कर रहे थे।
आरोप है दवाओं को नियमित तापमान में न रखने से नमी आ गई थी। दवा का रैपर
खोलते ही वह चूरन की तरह बिखर जा रही थी। दवा में नमी होने की वजह से उसकी
गुणवत्ता भी सवाल है। अस्पताल सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने ड्रग कॉरपोरेशन के
एमडी को पत्र भेजकर चारों दवाओं की खेप को वापस वेयर हाउस भेजा है।