{"_id":"691f02765310de91c60b418c","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1480152-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: लॉरी में दिल के मरीजों को नहीं मिल रही स्ट्रेचर तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: लॉरी में दिल के मरीजों को नहीं मिल रही स्ट्रेचर तक
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉरी में दिल के मरीजों को नहीं मिल रही स्ट्रेचर तक
- तीमारदार दिव्यांग मरीज को गोद में उठाकर ले गए, लोगों का आरोप आसानी से
नहीं मिलती व्हीलचेयर तक
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में दिल के गंभीर मरीजों काे
स्ट्रेचर-व्हीलचेयर तक नहीं मिल पाती है। ऐसे में तीमारदार गोद में उठाकर
मरीज को ले जाने को मजबूर हैं। बृहस्पतिवार को दिव्यांग मरीज को इमरजेंसी
से ओपीडी भेजा गया। मरीज को व्हीलचेयर तक मुहैया कराई गई। नतीजा परिजन गोद
में मरीज को उठाकर ले गए।
हरदोई निवासी सुरेश एक पैर से दिव्यांग हैं। सुबह उन्हें सीने में दर्द
उठा। परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज को
दिल की बीमारी बताई। मरीज को लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में दिखाने की सलाह
दी। आनन-फानन परिवारीजन मरीज को लेकर लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की इमरजेंसी
में पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मरीज को देखा। जांच के बाद मरीज को ओपीडी में
दिखाने की सलाह देकर बाहर कर दिया। मरीज को व्हीलचेयर तक नहीं दी गई।
परिजनों ने इधर-उधर व्हीलचेयर तलाश किया मगर वह नहीं मिली। इस दौरान मरीज
इमरजेंसी के बाहर जमीन पर पड़ा रहा। काफी तलाश के बाद भी व्हीलचेयर न मिलने
पर परिजनों ने दिव्यांग मरीज को गोद में उठाकर ओपीडी ले गए। केजीएमयू
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है व्हीलचेयर-स्ट्रेचर सभी जगह उपलब्ध है।
किस दशा में वह नहीं मिल पाई है। इसकी जांच कराई जाएगी।
Trending Videos
- तीमारदार दिव्यांग मरीज को गोद में उठाकर ले गए, लोगों का आरोप आसानी से
नहीं मिलती व्हीलचेयर तक
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में दिल के गंभीर मरीजों काे
स्ट्रेचर-व्हीलचेयर तक नहीं मिल पाती है। ऐसे में तीमारदार गोद में उठाकर
मरीज को ले जाने को मजबूर हैं। बृहस्पतिवार को दिव्यांग मरीज को इमरजेंसी
से ओपीडी भेजा गया। मरीज को व्हीलचेयर तक मुहैया कराई गई। नतीजा परिजन गोद
में मरीज को उठाकर ले गए।
हरदोई निवासी सुरेश एक पैर से दिव्यांग हैं। सुबह उन्हें सीने में दर्द
उठा। परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज को
दिल की बीमारी बताई। मरीज को लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में दिखाने की सलाह
दी। आनन-फानन परिवारीजन मरीज को लेकर लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की इमरजेंसी
में पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मरीज को देखा। जांच के बाद मरीज को ओपीडी में
दिखाने की सलाह देकर बाहर कर दिया। मरीज को व्हीलचेयर तक नहीं दी गई।
परिजनों ने इधर-उधर व्हीलचेयर तलाश किया मगर वह नहीं मिली। इस दौरान मरीज
इमरजेंसी के बाहर जमीन पर पड़ा रहा। काफी तलाश के बाद भी व्हीलचेयर न मिलने
पर परिजनों ने दिव्यांग मरीज को गोद में उठाकर ओपीडी ले गए। केजीएमयू
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है व्हीलचेयर-स्ट्रेचर सभी जगह उपलब्ध है।
किस दशा में वह नहीं मिल पाई है। इसकी जांच कराई जाएगी।