{"_id":"691f063b4e417df3bc0e0af5","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1480231-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: लॉरी में टूडी ईको जांच के लिए करे अगले साल तक इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: लॉरी में टूडी ईको जांच के लिए करे अगले साल तक इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉरी में टूडी ईको जांच के लिए करे अगले साल तक इंतजार
-लॉरी कार्डियोलॉजी में मरीजों को जनवरी की मिल रही डेट, मरीज जांच के लिए भटक रहे
लखनऊ। केजीएमयू लॉरी कार्डियोलॉजी में दिल के मरीजों की जांच कराने की राह
आसान नहीं है। मरीजों को दिल की जांच के लिए अगले साल की डेट मिल रही हैै।
ऐसे में मरीज जांच के लिए भटक रहे हैं। गंभीर मरीजों की भी तत्काल जांच
नहीं हो पा रही है। उन्हें भी 24 घंटे बाद का समय दिया जा रहा है।
बाराबंकी निवासी दीपू 4 को केजीएमयू बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने दिल की
बीमारी की आशंका जाहिर की। उन्हें लारी कॉर्डियोलॉजी की ओपीडी में दिखाने
की सलाह दी। दीपू को गोद में लेकर उनकी मां व परिवार के अन्य सदस्य सुबह
करीब 10 बजे लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग पहुंचे। यहां ओपीडी में डॉक्टर ने
बच्चे को देखा। बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने टूडी ईको जांच
लिखी। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ है। हालत गंभीर होने के बावजूद जांच के
लिए बच्चे को 21 नवंबर की डेट मिली। परिजनों ने कर्मचारियों से गुजारिश की।
इसके बावजूद कर्मचारियों ने मरीज की एक भी नहीं सुनी। मां बच्चे को लेकर
सड़क के किनारे लेकर बैठी थी। इसी तरह मरीज विमला 55 ने डॉक्टर को ओपीडी
में दिखाया। डॉक्टर ने टूडी ईको जांच लिखी। परिजन काउंटर पर जांच के लिए
डेट लेने पहुंचे तो उन्हें 27 जनवरी को जांच के लिए बुलाया गया। परिजनों का
कहना है कि मरीज की हालत ठीक नहीं है। जांच की जरूरत है। यहां पर ढाई माह
बाद की तारीख दी गई है।
Trending Videos
-लॉरी कार्डियोलॉजी में मरीजों को जनवरी की मिल रही डेट, मरीज जांच के लिए भटक रहे
लखनऊ। केजीएमयू लॉरी कार्डियोलॉजी में दिल के मरीजों की जांच कराने की राह
आसान नहीं है। मरीजों को दिल की जांच के लिए अगले साल की डेट मिल रही हैै।
ऐसे में मरीज जांच के लिए भटक रहे हैं। गंभीर मरीजों की भी तत्काल जांच
नहीं हो पा रही है। उन्हें भी 24 घंटे बाद का समय दिया जा रहा है।
बाराबंकी निवासी दीपू 4 को केजीएमयू बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने दिल की
बीमारी की आशंका जाहिर की। उन्हें लारी कॉर्डियोलॉजी की ओपीडी में दिखाने
की सलाह दी। दीपू को गोद में लेकर उनकी मां व परिवार के अन्य सदस्य सुबह
करीब 10 बजे लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग पहुंचे। यहां ओपीडी में डॉक्टर ने
बच्चे को देखा। बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टरों ने टूडी ईको जांच
लिखी। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ है। हालत गंभीर होने के बावजूद जांच के
लिए बच्चे को 21 नवंबर की डेट मिली। परिजनों ने कर्मचारियों से गुजारिश की।
इसके बावजूद कर्मचारियों ने मरीज की एक भी नहीं सुनी। मां बच्चे को लेकर
सड़क के किनारे लेकर बैठी थी। इसी तरह मरीज विमला 55 ने डॉक्टर को ओपीडी
में दिखाया। डॉक्टर ने टूडी ईको जांच लिखी। परिजन काउंटर पर जांच के लिए
डेट लेने पहुंचे तो उन्हें 27 जनवरी को जांच के लिए बुलाया गया। परिजनों का
कहना है कि मरीज की हालत ठीक नहीं है। जांच की जरूरत है। यहां पर ढाई माह
बाद की तारीख दी गई है।