{"_id":"6931772f6b68426d98020acb","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1501071-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: आईसीयू-एचडीयू यूनिट में जूता पहनकर घूम रहे कर्मचारी-तीमारदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: आईसीयू-एचडीयू यूनिट में जूता पहनकर घूम रहे कर्मचारी-तीमारदार
विज्ञापन
विज्ञापन
आईसीयू-एचडीयू यूनिट में जूता पहनकर घूम रहे कर्मचारी-तीमारदार
- आईसीयू प्रोटोकाल की उड़ रही धज्जियां, गंभीर मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लोहिया संस्थान की वेंटिलेटर यूनिट में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं। कर्मचारी और तीमारदार जूते पहनकर वेंटिलेटर यूनिट में घूम रहे हैं। इन लोगों को यूनिट में प्रवेश होने से पहले शू-कवर तक मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। ऐसे में गंभीर मरीजों में संक्रमण की आशंका बढ़ गई है।
संस्थान में इमरजेंसी वार्ड के पास आईसीयू-एचडीयू यूनिट है। इसमें क्यूबिकल एक से 10 के बीच कर्मचारी और तीमारदार बिना शू कवर के घूम रहे हैं। जूते पहनकर एक से दूसरे बेड तक कर्मचारी और तीमारदार पहुंच रहे हैं। यही नहीं किसी भी तीमारदार को मास्क तक लगाने के लिए नहीं कहा जा रहा है। कर्मचारी एक ही वक्त में कई मरीजों को हाथ लगा रहे हैं। डॉक्टर की सलाह पर इलाज की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। नतीजतन आईसीयू-एचडीयू यूनिट में लोग बिना रोकटोक आ जा रहे हैं। इससे गंभीर मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है। मरीजों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी के मुताबिक, आईसीयू-एचडीयू का प्रोटोकाल का पालन होना चाहिए। जूते पहनकर कर्मचारी व तीमारदार घूम रहे हैं तो इसे रोका जाएगा।
Trending Videos
- आईसीयू प्रोटोकाल की उड़ रही धज्जियां, गंभीर मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ा
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। लोहिया संस्थान की वेंटिलेटर यूनिट में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं। कर्मचारी और तीमारदार जूते पहनकर वेंटिलेटर यूनिट में घूम रहे हैं। इन लोगों को यूनिट में प्रवेश होने से पहले शू-कवर तक मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। ऐसे में गंभीर मरीजों में संक्रमण की आशंका बढ़ गई है।
संस्थान में इमरजेंसी वार्ड के पास आईसीयू-एचडीयू यूनिट है। इसमें क्यूबिकल एक से 10 के बीच कर्मचारी और तीमारदार बिना शू कवर के घूम रहे हैं। जूते पहनकर एक से दूसरे बेड तक कर्मचारी और तीमारदार पहुंच रहे हैं। यही नहीं किसी भी तीमारदार को मास्क तक लगाने के लिए नहीं कहा जा रहा है। कर्मचारी एक ही वक्त में कई मरीजों को हाथ लगा रहे हैं। डॉक्टर की सलाह पर इलाज की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। नतीजतन आईसीयू-एचडीयू यूनिट में लोग बिना रोकटोक आ जा रहे हैं। इससे गंभीर मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है। मरीजों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी के मुताबिक, आईसीयू-एचडीयू का प्रोटोकाल का पालन होना चाहिए। जूते पहनकर कर्मचारी व तीमारदार घूम रहे हैं तो इसे रोका जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन