{"_id":"694646b967c74df7780c5ca0","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1524598-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: केजीएमयू में इलाज के लिए देश विदेश से मरीज आ रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: केजीएमयू में इलाज के लिए देश विदेश से मरीज आ रहे
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
21 वें दीक्षांत समारोह में कुलपति ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ।
केजीएमयू में देश विदेश से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। यह एशिया का सबसे अधिक बेड वाला संस्थान है। यहां 4250 बेड हैं। प्रतिदिन आठ से 10 हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर में 500 से अधिक मरीज आ रहे हैं। यह जानकारी केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दी।
अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में शनिवार का केजीएमयू का 21 वां दीक्षांत समारोह मना। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहाकि संस्थान में 62 विभाग चल रहे हैं। जिसमें 53 मेडिकल व नौ डेंटल विभाग हैं। इसमें गायनी आंकोलॉजी व संक्रामक रोग विभाग का संचालन शुरू हुआ है। तीन बैचलर कोर्स संचालित हुए हैं। जिसमें बैचलर ऑफ लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी और अप्ट्रोमेट्रिस्ट कोर्स शामिल है। विभिन्न विभागों में डीएम व एमसीएच की 24 सीटें बढ़ी हैं। एम्स जोधपुर, मद्रास आईआईटी, कनाड़ा समेत दूसरे देशों से 14 नए करार हुए हैं।
कुलपति ने कहाकि प्रदेश सरकार से केजीएमयू को जरूरत के हिसाब से बजट मिल रहा है। यही वजह है कि केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी शुरू हो सकी। टोमो बायोप्सी की सुविध शुरू हो सकी। हाईबिड ओटी स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में 941 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यस व लोकापर्ण किया गया। जिसमें सुपर स्पेशियालिटी आर्थोपैडिक्स शामिल है। मरीजों की सहूलियतों के लिए इसी भवन में रेडियोलॉजी की सुविधा शुरू की गई। इसमें एआईयुक्त एमआरआई व सीटी मशीन लगाई है। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच भी शुरू कर दी गर्ठ है। 92 आईसीयू बेड लारी में बढ़ाए गए हैं। दो कैथलेब भी स्थापित की गई। आठ बेड का बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट शुरू की गई। परिसर में सस्ती दवा के 22 एचआरएफ काउंटर हैं।
उपलब्धियां
531 रिसर्च हुए
रिसर्च के लिए 32 करोड का बजट मिला
18 क्लीनिल ट्रायल पंजीकृत हैं
आयुष्मान के पात्र 15 हजार मरीज मुफ्त इलाज मुहैया कराया गया
केजीएमयू को नैक में ए प्लस प्लस मिला
एनआईआरएफ में 8 वीं रैंक हासिल की है।
इनकी भर्ती हुई
85 डॉक्टर
1173 नर्सिंग ऑफिसर
207 टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर की भर्ती प्रक्रिया चल रही है
79 डॉक्टरों को प्रोन्नति प्रदान की।
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ।
केजीएमयू में देश विदेश से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। यह एशिया का सबसे अधिक बेड वाला संस्थान है। यहां 4250 बेड हैं। प्रतिदिन आठ से 10 हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर में 500 से अधिक मरीज आ रहे हैं। यह जानकारी केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दी।
अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में शनिवार का केजीएमयू का 21 वां दीक्षांत समारोह मना। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहाकि संस्थान में 62 विभाग चल रहे हैं। जिसमें 53 मेडिकल व नौ डेंटल विभाग हैं। इसमें गायनी आंकोलॉजी व संक्रामक रोग विभाग का संचालन शुरू हुआ है। तीन बैचलर कोर्स संचालित हुए हैं। जिसमें बैचलर ऑफ लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी और अप्ट्रोमेट्रिस्ट कोर्स शामिल है। विभिन्न विभागों में डीएम व एमसीएच की 24 सीटें बढ़ी हैं। एम्स जोधपुर, मद्रास आईआईटी, कनाड़ा समेत दूसरे देशों से 14 नए करार हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपति ने कहाकि प्रदेश सरकार से केजीएमयू को जरूरत के हिसाब से बजट मिल रहा है। यही वजह है कि केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी शुरू हो सकी। टोमो बायोप्सी की सुविध शुरू हो सकी। हाईबिड ओटी स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में 941 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यस व लोकापर्ण किया गया। जिसमें सुपर स्पेशियालिटी आर्थोपैडिक्स शामिल है। मरीजों की सहूलियतों के लिए इसी भवन में रेडियोलॉजी की सुविधा शुरू की गई। इसमें एआईयुक्त एमआरआई व सीटी मशीन लगाई है। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच भी शुरू कर दी गर्ठ है। 92 आईसीयू बेड लारी में बढ़ाए गए हैं। दो कैथलेब भी स्थापित की गई। आठ बेड का बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट शुरू की गई। परिसर में सस्ती दवा के 22 एचआरएफ काउंटर हैं।
उपलब्धियां
531 रिसर्च हुए
रिसर्च के लिए 32 करोड का बजट मिला
18 क्लीनिल ट्रायल पंजीकृत हैं
आयुष्मान के पात्र 15 हजार मरीज मुफ्त इलाज मुहैया कराया गया
केजीएमयू को नैक में ए प्लस प्लस मिला
एनआईआरएफ में 8 वीं रैंक हासिल की है।
इनकी भर्ती हुई
85 डॉक्टर
1173 नर्सिंग ऑफिसर
207 टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर की भर्ती प्रक्रिया चल रही है
79 डॉक्टरों को प्रोन्नति प्रदान की।
