{"_id":"6926f9243ba1c309c70e25b7","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1489217-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक नंबर लाने को सुधारे जा रहे 81 शौचालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक नंबर लाने को सुधारे जा रहे 81 शौचालय
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक नंबर लाने को सुधारे जा रहे 81 शौचालय
25 दिसंबर तक चलेगा अभियान
सुविधाओं को किया जा रहा बेहतर
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक नंबर आएं इसके लिए नगर निगम 81 शौचालयों को चिन्हित कर प्रतियोगिता के मानकों के तहत तैयार कर रह है। इनमें से 30 को तैयार कर लिया गया है और शेष का काम चल रहा है।
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में कुल 379 शौचालय चिन्हित हैं। जिनमें 239 पब्लिक टॉयलेट और 140 कम्युनिटी टॉयलेट शामिल हैं। इन्हीं में से 81 शौचालयों को प्राथमिकता के आधार पर अपग्रेड किया जा रहा है। इन शौचालयों में टाइल्स, वॉश बेसिन, टॉयलेट सीट, नल, दरवाजे, हैंड ड्रायर आदि लगाए जा रहे हैं ताकि ये केवल साफ-सुथरे ही नहीं, बल्कि सुरक्षित, सुगम और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हों। इसको लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें 27 से 30 नवंबर खुले में पेशाब वाले स्थलों को साफ कर उन्हें सेल्फी पॉइंट और ‘नेकी की दीवार’ जैसे रचनात्मक रूप दिए जाएंगे। दो से छह दिसंबर तक तहत विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक समूहों की मदद से टॉयलेट वॉल पेंटिंग और संदेश लेखन गतिविधियां होंगी। सात से 20 दिसंबर तक शौचालयों के जीर्णोद्धार और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 21 से 24 दिसंबर तक शहर के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों पर बने शौचालयों की विशेष सफाई की जाएगी। 25 दिसंबर को सफाई मित्रों को सम्मानित किया जाएगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि यह अभियान केवल शौचालय सुधार कार्यक्रम नहीं बल्कि शहरवासियों की आदतों में स्थाई परिवर्तन लाने का प्रयास है। यदि नागरिक, संस्थान और सामुदायिक संगठन मिलकर इस अभियान में भाग लेते हैं तो शहर निश्चित ही स्वच्छता में नए मानक स्थापित करेगा।
Trending Videos
25 दिसंबर तक चलेगा अभियान
सुविधाओं को किया जा रहा बेहतर
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण में अधिक नंबर आएं इसके लिए नगर निगम 81 शौचालयों को चिन्हित कर प्रतियोगिता के मानकों के तहत तैयार कर रह है। इनमें से 30 को तैयार कर लिया गया है और शेष का काम चल रहा है।
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में कुल 379 शौचालय चिन्हित हैं। जिनमें 239 पब्लिक टॉयलेट और 140 कम्युनिटी टॉयलेट शामिल हैं। इन्हीं में से 81 शौचालयों को प्राथमिकता के आधार पर अपग्रेड किया जा रहा है। इन शौचालयों में टाइल्स, वॉश बेसिन, टॉयलेट सीट, नल, दरवाजे, हैंड ड्रायर आदि लगाए जा रहे हैं ताकि ये केवल साफ-सुथरे ही नहीं, बल्कि सुरक्षित, सुगम और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हों। इसको लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें 27 से 30 नवंबर खुले में पेशाब वाले स्थलों को साफ कर उन्हें सेल्फी पॉइंट और ‘नेकी की दीवार’ जैसे रचनात्मक रूप दिए जाएंगे। दो से छह दिसंबर तक तहत विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक समूहों की मदद से टॉयलेट वॉल पेंटिंग और संदेश लेखन गतिविधियां होंगी। सात से 20 दिसंबर तक शौचालयों के जीर्णोद्धार और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 21 से 24 दिसंबर तक शहर के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों पर बने शौचालयों की विशेष सफाई की जाएगी। 25 दिसंबर को सफाई मित्रों को सम्मानित किया जाएगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि यह अभियान केवल शौचालय सुधार कार्यक्रम नहीं बल्कि शहरवासियों की आदतों में स्थाई परिवर्तन लाने का प्रयास है। यदि नागरिक, संस्थान और सामुदायिक संगठन मिलकर इस अभियान में भाग लेते हैं तो शहर निश्चित ही स्वच्छता में नए मानक स्थापित करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन