{"_id":"692d83039c3e1d9f820f6424","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1496287-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मंत्री ने किया पांच वार्डों में सफाई कार्य का निरीक्षण, एक में ही ठीक मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मंत्री ने किया पांच वार्डों में सफाई कार्य का निरीक्षण, एक में ही ठीक मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने किया पांच वार्डों में सफाई कार्य का निरीक्षण, एक में ही ठीक मिली
सड़कों पर मिली गंदगी, नालियां थीं चोक
जोनल अफसर सहित तीन का कटेगा वेतन
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार सुबह जोन आठ इलाके में आने वाले पांच वार्डों में सफाई व्यवस्था की हकीकत परखने को निरीक्षण किया। इस दौरान चार वार्डोंं में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। जिसको लेकर उन्होंने जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सिनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी और क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक मीरा राव को कड़ी फटकार लगाई और एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
मंत्री सबसे पहले खरिका प्रथम वार्ड पहुंचे तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियां चोक मिलीं। सड़कों पर गंदगी थी। ऐसा लगा रहा था कि वहां पर कई दिनों से झाड़ू नहीं लगाई गई है। यह देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। जोनल अधिकारी भी मौके पर नहीं मिले तो वह नाराज हुए। पता चला कि वह दूसरे जगह पर हैं ऐसे में जब वह पहुंचे तो उनको मंत्री ने कड़ी फटकार लगाई, पूछा कभी फील्ड में निकलते हो या ऑफिस में बैठे रहते हो। इसके बाद मंत्री खरिका द्वितीय वार्ड में पहुंचे। यहां पर कांशीराम कॉलोनी में जल निकासी व्यवस्था चोक मिली। जिसको लेकर सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह व मुख्य अभियंता सिविल महेश वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
--------
विस्तारित इलाकों की न हो उपेक्षा
इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड के ईश्वरी खेड़ा गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। जिस पर मंत्री ने नाराजगी और कहा कि विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा न की जाए। गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावां बाजार और अमौसी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं और नाला भी उफनता मिला। इस दौरान स्थानीय निवासियाें ने बताया जल निकासी के लिए नगर निगम की ओर से पंप लगाया गया है मगर ज्यादातर समय उसे डीजल ही नहीं मिलता ऐसे में बंद रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए इलेक्टि्क पंप लगाया जाए। राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड के नटकुर में सफाई व्यवस्था कुछ ठीक दिखी।
Trending Videos
सड़कों पर मिली गंदगी, नालियां थीं चोक
जोनल अफसर सहित तीन का कटेगा वेतन
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार सुबह जोन आठ इलाके में आने वाले पांच वार्डों में सफाई व्यवस्था की हकीकत परखने को निरीक्षण किया। इस दौरान चार वार्डोंं में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। जिसको लेकर उन्होंने जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सिनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी और क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक मीरा राव को कड़ी फटकार लगाई और एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
मंत्री सबसे पहले खरिका प्रथम वार्ड पहुंचे तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियां चोक मिलीं। सड़कों पर गंदगी थी। ऐसा लगा रहा था कि वहां पर कई दिनों से झाड़ू नहीं लगाई गई है। यह देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। जोनल अधिकारी भी मौके पर नहीं मिले तो वह नाराज हुए। पता चला कि वह दूसरे जगह पर हैं ऐसे में जब वह पहुंचे तो उनको मंत्री ने कड़ी फटकार लगाई, पूछा कभी फील्ड में निकलते हो या ऑफिस में बैठे रहते हो। इसके बाद मंत्री खरिका द्वितीय वार्ड में पहुंचे। यहां पर कांशीराम कॉलोनी में जल निकासी व्यवस्था चोक मिली। जिसको लेकर सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह व मुख्य अभियंता सिविल महेश वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
--------
विस्तारित इलाकों की न हो उपेक्षा
इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड के ईश्वरी खेड़ा गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। जिस पर मंत्री ने नाराजगी और कहा कि विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा न की जाए। गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावां बाजार और अमौसी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं और नाला भी उफनता मिला। इस दौरान स्थानीय निवासियाें ने बताया जल निकासी के लिए नगर निगम की ओर से पंप लगाया गया है मगर ज्यादातर समय उसे डीजल ही नहीं मिलता ऐसे में बंद रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए इलेक्टि्क पंप लगाया जाए। राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड के नटकुर में सफाई व्यवस्था कुछ ठीक दिखी।