{"_id":"697dfbfc5d03f93c930a7202","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1583887-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: आईआरसीटीसी लाया अमेजिंग केरल का हवाई टूर पैकेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: आईआरसीटीसी लाया अमेजिंग केरल का हवाई टूर पैकेज
विज्ञापन
विज्ञापन
आईआरसीटीसी लाया अमेजिंग केरल का हवाई टूर पैकेज
सात दिन की है यात्रा
22 मार्च से होगी शुरू
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने अमेजिंग केरल का हवाई टूर पैकेज लांच किया है। यह छह रात और सात दिन का है। जिसमें कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम, त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराया जाएगा। यह यात्रा 22 से 28 मार्च की है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोच्चि जाने एवं त्रिवेंद्रम से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। साथ ही खाने - पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है। यात्रा के दौरान कोच्चि किला, चीयापारा झरना, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, कुंडला बांध झील, मेट्टुपेट्टी बांध, इको पॉइंट, चाय संग्रहालय, पेरियार वन्यजीव अभयारण्य, मसाला बागान, अलेप्पी समुद्र तट, श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर और कोवलम समुद्र तट आदि का भ्रमण कराया जायेगा। यात्रा की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसके लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। जानकारी एवं बुकिंग के लिए फोन नंबर 8287930911, 9236391911 और 8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Trending Videos
सात दिन की है यात्रा
22 मार्च से होगी शुरू
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने अमेजिंग केरल का हवाई टूर पैकेज लांच किया है। यह छह रात और सात दिन का है। जिसमें कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम, त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराया जाएगा। यह यात्रा 22 से 28 मार्च की है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोच्चि जाने एवं त्रिवेंद्रम से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। साथ ही खाने - पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है। यात्रा के दौरान कोच्चि किला, चीयापारा झरना, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, कुंडला बांध झील, मेट्टुपेट्टी बांध, इको पॉइंट, चाय संग्रहालय, पेरियार वन्यजीव अभयारण्य, मसाला बागान, अलेप्पी समुद्र तट, श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर और कोवलम समुद्र तट आदि का भ्रमण कराया जायेगा। यात्रा की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। इसके लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। जानकारी एवं बुकिंग के लिए फोन नंबर 8287930911, 9236391911 और 8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
