{"_id":"697e0f8b98d8613ba0046892","slug":"young-woman-was-electrocuted-to-death-by-her-father-and-brother-for-marrying-her-lover-in-gonda-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इश्क की सजा मौत: पिता-भाई ने मफलर से बांधे हाथ... दुपट्टे से कसा मुंह, फिर लगा दिया करंट; कलेजा भी न कांपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इश्क की सजा मौत: पिता-भाई ने मफलर से बांधे हाथ... दुपट्टे से कसा मुंह, फिर लगा दिया करंट; कलेजा भी न कांपा
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रेमी से शादी पर अड़ी युवती के पिता और भाई ने उसकी हत्या कर दी। मफलर से हाथ बांधे और दुपट्टे से मुंह कसा, फिर करंट लगा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे पढ़ें पूरी खबर...
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता-पुत्र।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के गोंडा में बाबापुरवा ठोरहंस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रोशनी (21) अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन, उसके पिता चंद्र प्रकाश पांडेय और भाई राहुल पांडेय को यह मंजूर नहीं था। नतीजा यह रहा कि पिता-पुत्र ने शुक्रवार को करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
देहात कोतवाली क्षेत्र के बाबापुरवा ठोरहंस निवासी चंद्र प्रकाश पांडेय की बेटी रोशनी (21) का मनकापुर के बक्सरा आज्ञाराम कुंजलपुर निवासी परमेश्वर पाठक (दूर के रिश्तेदार) से फोन से बातचीत हुआ करती थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं। दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोशनी प्रेमी से ही शादी पर अड़ी रही
इसकी जानकारी रोशनी के पिता चंद्र प्रकाश पांडेय व भाई राहुल पांडेय को हुई तो परमेश्वर से शादी तय कर दी। कुछ दिन बाद परमेश्वर का रोशनी के घरवालों से विवाद हो गया। इस पर उन्होंने परमेश्वर से शादी करने से इन्कार कर दिया। लेकिन, रोशनी प्रेमी से ही शादी पर अड़ी रही।पिता और भाई ने रोशनी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, उसके न मानने पर दोनों ने मिलकर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी कि करंट लगने से बेटी की मौत हो गई। वहीं परमेश्वर पाठक ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसकी शादी रोशनी से तय थी। परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी है।
दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया
सीओ सिटी आनंद कुमार राय, कोतवाल शमशेर सिंह के साथ फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने प्रेमी परमेश्वर की तहरीर पर चंद्र प्रकाश व उसके बेटे राहुल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी पिता व भाई को पूरे ललक गांव के बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि परमेश्वर से शादी के खिलाफ थे, लेकिन रोशनी जिद पर अड़ी थी। शुक्रवार की सुबह वह घर से निकले की तैयारी में थी। उसे समझाया गया, लेकिन मानने को तैयार ही नहीं हुई। इस पर उसे कमरे में ले गए।
