{"_id":"692d8808e5c993ee910ae15f","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1096-1496363-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: जमीन के नाम पर ऐंठे 1.50 लाख, विरोध पर महिला को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: जमीन के नाम पर ऐंठे 1.50 लाख, विरोध पर महिला को पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
- चिनहट के मटियारी की घटना
- पुलिस ने दंपती पर दर्ज किया केस
लखनऊ। चिनहट के कमता निवासी रिया से जालसाज दंपती ने जमीन के नाम पर 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। विरोध पर आरोपियों ने रिया को पीट दिया। पीड़िता ने चिनहट थाने में दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
रिया ने बताया कि कुछ समय पहले उनका संपर्क मटियारी निवासी देवेंद्र और उसकी पत्नी पूजा से हुआ था। दोनों ने उन्हें 1.50 लाख की जमीन बेची थी। मगर बाद में उन्हें पता चला कि जालसाज दंपती ने उन्हें फर्जी रजिस्ट्री की है।रिया का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी पहले टालमटोल करते है। फिर रुपये लौटाने का दबाव बनाने पर दंपती ने उन्हें 27 नवंबर को अपने घर बुलाया। पीड़िता जब शाम चार बजे पहुंचीं तो आरोपी देवेंद्र और पूजा ने उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से खुद को बचा कर वह घर से भाग निकलीं। पिटाई के कारण उन्हें काफी चोटें आ गईं। रिया ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
- पुलिस ने दंपती पर दर्ज किया केस
लखनऊ। चिनहट के कमता निवासी रिया से जालसाज दंपती ने जमीन के नाम पर 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। विरोध पर आरोपियों ने रिया को पीट दिया। पीड़िता ने चिनहट थाने में दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
रिया ने बताया कि कुछ समय पहले उनका संपर्क मटियारी निवासी देवेंद्र और उसकी पत्नी पूजा से हुआ था। दोनों ने उन्हें 1.50 लाख की जमीन बेची थी। मगर बाद में उन्हें पता चला कि जालसाज दंपती ने उन्हें फर्जी रजिस्ट्री की है।रिया का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी पहले टालमटोल करते है। फिर रुपये लौटाने का दबाव बनाने पर दंपती ने उन्हें 27 नवंबर को अपने घर बुलाया। पीड़िता जब शाम चार बजे पहुंचीं तो आरोपी देवेंद्र और पूजा ने उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से खुद को बचा कर वह घर से भाग निकलीं। पिटाई के कारण उन्हें काफी चोटें आ गईं। रिया ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन