{"_id":"658ae9d03274b212820baaa1","slug":"lucknow-nine-flats-and-two-hostels-belonging-to-mukhtar-s-close-friend-were-demolished-2023-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: मुख्तार के करीबी के नौ फ्लैट और दो हॉस्टल हुए ध्वस्त, मंगलवार को कोर्ट ने रोकी तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: मुख्तार के करीबी के नौ फ्लैट और दो हॉस्टल हुए ध्वस्त, मंगलवार को कोर्ट ने रोकी तोड़फोड़
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 26 Dec 2023 08:27 PM IST
सार
एलडीए ने एफआई अपार्टमेंट के बिल्डर शोएब इकबाल, सिराज इकबाल आदि को छह मंजिल तक 72 फ्लैट बनाने की मंजूरी दी थी। मगर, बिल्डर ने तीन मंजिल और अवैध निर्माण करके 24 फ्लैट, दो हाॅस्टल और पेंट हाउस बना करके बेच दिया
विज्ञापन
मुख्तार अंसारी के करीबियों पर बुल्डोजर।
- फोटो : self
विज्ञापन
विस्तार
एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार और सोमवार को मुख्तार अंसारी के करीबी एफआई बिल्डर शोएब इकबाल, सिराज इकबाल आदि के बर्लिंग्टन चौराहे के निकट स्थित एफआई अपार्टमेंट के नौ अवैध फ्लैट और दो हॉस्टल ध्वस्त कर दिए। सोमवार को अवैध फ्लैट में रहने वाले परिवारों ने खाली कराते वक्त खूब हंगामा किया, जिससे कार्रवाई में व्यवधान आया। एलडीए अब मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के यहां 28 दिसंबर को आवंटियों की अपील पर सुनवाई के बाद जो आदेश आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई कर सकेगा।
Trending Videos
एलडीए ने एफआई अपार्टमेंट के बिल्डर शोएब इकबाल, सिराज इकबाल आदि को छह मंजिल तक 72 फ्लैट बनाने की मंजूरी दी थी। मगर, बिल्डर ने तीन मंजिल और अवैध निर्माण करके 24 फ्लैट, दो हाॅस्टल और पेंट हाउस बना करके बेच दिया। पेंट हाउस पर न्यायालय का स्टे होने के कारण ध्वस्त नहीं किया जा सका। पर, 24 फ्लैट में से 9 को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही नौवें तल पर बने दो हाॅस्टल की दीवारें तोड़ दी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को तोड़फोड़ रुकी
एलडीए का दस्ता मंगलवार को भी सुबह 8:00 बजे पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मगर, दोपहर में न्यायालय का आदेश आ गया कि अब यह कार्रवाई 28 दिसंबर को आवंटियों की तरफ से मंडलायुक्त कार्यालय में फाइल की गई अपील की सुनवाई के बाद आने वाले आदेश के बाद हो सकेगी। इसके कारण प्रवर्तन दस्ते को काम रोकना पड़ा। पर, प्रवर्तन के अफसर, अभियंता व कर्मचारी शाम तक एफआई अपार्टमेंट परिसर में ही डटे रहे। दरअसल, उनको अंदेशा था कि जिन फ्लैटों में तोड़फोड़ की गई, कहीं उसमें दोबारा कब्जा न कर लिया जाए।
बिल्डर की मनमानी
6 मंजिल की एलडीए की मंजूरी
9 मंजिल का कर लिया निर्माण
72 फ्लैट बनने थे
96 फ्लैट का कर लिया निर्माण