{"_id":"69258fe6f1f44c7dfc029df9","slug":"up-attempted-girl-in-lucknow-she-had-come-to-attend-a-wedding-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : लखनऊ में ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, शादी विवाह में शामिल होने आई थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : लखनऊ में ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, शादी विवाह में शामिल होने आई थी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Tue, 25 Nov 2025 04:45 PM IST
सार
लखनऊ के शादी समारोह में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया है। गनीमत यह रही की बच्ची को खोजते हुए परिजन मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच गए तब युवक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
दुष्कर्म।
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में इटौंजा थाने से महोत्सव मीटर की दूरी पर आयोजित एक शादी समारोह में एक युवक ने ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया है। गनीमत यह रही की बच्ची को खोजते हुए परिजन मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच गए तब युवक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।
Trending Videos
इटौंजा कुम्हरावा रोड पर थाने से सौ दूरी पर एक शादी समारोह था। रात लगभग साढ़े आठ बजे ढाई साल की मासूम अपने पापा मम्मी के साथ कार में बैठकर विवाह कार्यक्रम में आई थी। मासूम के बाबा ने बताया कि कार से उतरने के बाद ही युवक ने उसे अपनी गोदी में उठा लिया। बच्ची को लेकर मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को बच्ची ने बताया है कि आरोपी ने उसका अंडर गारमेंट उतर दिया। तबतक पीछे से बच्ची के मम्मी पापा और अन्य परिजन पहुंच गए। इस दौरान आरोपी युवक मौका देखकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।