{"_id":"62872c151e45a74a9d720d26","slug":"lucknow-parks-and-sports-grounds-will-be-built-on-vacant-land-in-urban-areas-urban-development-department-has-given-instructions-for-land-selection-till-may-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ : शहरी क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर बनेंगे पार्क व खेल मैदान, नगर विकास विभाग ने दिए 25 मई तक भूमि चयन के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ : शहरी क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर बनेंगे पार्क व खेल मैदान, नगर विकास विभाग ने दिए 25 मई तक भूमि चयन के निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Fri, 20 May 2022 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सभी डीएम, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। आदेश में कहा है कि 15वें वित्त आयोग की राशि आवंटन शर्त में शहरों की एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेस्क) और पर्यावरणीय मानकों को भी रखा गया है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में खाली पड़ी भूमि पर पार्क और खेल के मैदान बनाए जाएंगे। ऐसी भूमि को चिह्नित करने के लिए 25 मई तक विशेष अभियान चलेगा। इसमें नगर निकायों के प्रबंधन वाली बंजर, ग्रीन बेल्ट व चारागाह वाली भूमि पर खास फोकस किया जाना है। इसके बाद जियो मैपिंग से इनको चिह्नित किया जाएगा। इसी आधार पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों से प्रस्ताव मांगा है।

Trending Videos
इस संबंध में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सभी डीएम, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। आदेश में कहा है कि 15वें वित्त आयोग की राशि आवंटन शर्त में शहरों की एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेस्क) और पर्यावरणीय मानकों को भी रखा गया है। इसके मद्देनजर विभाग ने शहरी निकाय क्षेत्रों में खाली पड़ी भूमि पर वैज्ञानिक तरीके से पार्क और खेल मैदान बनाने का फैसला किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चरणवार होगा चयन
शासन के निर्देश में कहा गया है कि पहले चरण में निकाय क्षेत्रों में अर्धविकसित या अविकसित पार्कों को चिह्नित किया जाएगा। दूसरे चरण में स्थानीय निकाय के प्रबंधन वाले बंजर, चारागाह या नवीन परती या सरकारी जमीनों पर भी पार्क व खेल का मैदान बनाया जाए। इसके अलावा जिन पार्क या खेल मैदान के लिए प्रस्तावित स्थलों पर अतिक्रमण है वहां तत्काल अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
एनजीओ से होगा करार
खाली भूमि पर पार्क के लिए माइक्रो प्लान तैयार करके काम शुरू किया जाएगा। जरूरी हुआ तो पार्कों के रखरखाव के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, एनजीओ या पीपीपी मॉडल पर ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट अनुबंध किया जाएगा। पहली बार हो रहे इस प्रकार से प्रयोग के तौर पर नगर पंचायतों में कम से कम एक, नगर पालिका परिषदों में दो और नगर निगमों में कम से कम पांच थीम बेस्ड ऐसे पार्क तैयार कराया जाएंगे, जहां आने वालों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बरसात में वृक्षारोपण अभियान
इसी कड़ी में निकायों को अभी से स्थान चिह्नित करके मानसून आने के साथ ही पौधरोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान में चिह्नित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में फलदार, छायादार व शोभाकार पौधे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में स्थित मुख्य स्थलों व चौराहों आदि पर वर्टिकल गार्डेन भी स्थापित किए जाएंगे।