{"_id":"6926d85a6bf853afef0d4314","slug":"lucknow-police-will-take-the-intruder-on-remand-and-will-interrogate-him-about-his-associates-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: घुसपैठिये को रिमांड पर लेगी पुलिस, साथियों के बारे में करेगी पूछताछ; गिरफ्तार हुआ था बांग्लादेशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: घुसपैठिये को रिमांड पर लेगी पुलिस, साथियों के बारे में करेगी पूछताछ; गिरफ्तार हुआ था बांग्लादेशी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:07 PM IST
सार
पुलिस ने ठगी के मामले में बांग्लादेशी हसन को साथी के साथ गिरफ्तार किया था। उसने गुल्लू सोनकर को 300 रियाल देने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए थे।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के वजीरगंज की पुलिस ठगी के मामले में जेल में बंद बांग्लादेश के गोपालगंज के गोहाला गांव निवासी हसन शेख को रिमांड पर लेगी। पुलिस इसकी तैयारी कर रही है। रिमांड पर लेकर पुलिस उसके साथ घुसपैठ करने वाले दो साथियों के बारे में पूछताछ करेगी।
Trending Videos
बांग्लादेशी हसन शेख और पश्चिम बंगाल के रहने वाले उमर शेख ने 16 नवंबर को निशातगंज निवासी चूड़ी दुकानदार गुल्लू सोनकर को 300 रियाल देने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए थे। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सिद्धि में बदला सदियों का संघर्ष...पूरी हुई कामना, फैसले से प्राण प्रतिष्ठा तक राम मंदिर का गौरवशाली सफर
ये भी पढ़ें - प्रदेश में ठंड और कोहरे का अलर्ट, दो दिन के बाद कुछ इस तरह से यू-टर्न लेगा मौसम; पूर्वानुमान जारी
हसन के संपर्क में थे दोनों: पुलिस सूत्रों के मुताबिक हसन के साथ घुसपैठ करने वाले दो अन्य लोग लगातार उसके संपर्क में थे। रिमांड में लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसी दोबारा उससे पूछताछ करेंगी। पुलिस उसे दिल्ली और मुंबई ले जा सकती है। साथ ही पुलिस पश्चिम बंगाल और दिल्ली के थानों में दर्ज मामलों को भी जानकारी हासिल करेगी।