सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: Sanjay Singh said, "BJP will bring voters from Haryana and Mumbai to increase the number of voters at

Lucknow: संजय सिंह बोले- भाजपा वाले यूपी में हरियाणा, मुंबई से लाकर हर बूथ पर वोटर बढ़ाएंगे, आगे कहा...

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 14 Jan 2026 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार

आप सांसद संजय सिंह ने यूपी में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि 4.5 करोड़ मतदाता गायब हो गए। 

Lucknow: Sanjay Singh said, "BJP will bring voters from Haryana and Mumbai to increase the number of voters at
आप सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में आप सांसद संजय सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश में गहन पुनरीक्षण और एक पुनरीक्षण हुआ है। जिसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। इस बार भापजा का टारगेट है कि हर बूथ पर 200-200 वोटर बढ़ाना। इसके लिए वो लोग कुछ भी करेंगे। मुझे पता चला है कि यूपी में हरियाणा, मुंबई समेत अन्य राज्यों से वोटर लाए जाएंगे।

Trending Videos


लोगों ने फॉर्म 7 तो बीएलओ ने फॉर्म 10 भरा होगा। इस फॉर्म 10 को आयोग सार्वजनिक करे। 46 लाख को डेथ बताया है। उसका रिकॉर्ड दिखाए। 25 लाख डुप्लीकेट हैं, आयोग इनको भी जारी करे। क्योंकि कन्नौज के छिबरामऊ में 100 जिंदा लोगों को SIR में मृत बता दिया है। रामपुर में शर्मा की के घर शबनम का वोट निकला है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बहुत बड़े लेवल पर गड़बड़ी की गई...

संजय सिंह ने कहा, बहराइच में दो लोगों के पास बीएलओ की रसीद फिर भी शिफ्ट कर दिया है। नोएडा में मृत को जिंदा कर दिया। अकबरपुर में एक घर में 49 वोट है। यूपी के लोग अपनी संपत्ति की चिंता करे। भाजपा के लोग गलत नाम जोड़ देंगे। सुल्तानपुर में कई लोगों के नाम फर्जी जोड़े गए। आशीष सिंह बिहार के हैं और सोनबरसा के जय बहादुर सिंह का लड़का बना दिया।

जबकि आशीष के पिता वंश कुमार सिंह हैं। धन, संपत्ति सब लूट लेंगे। SIR में टोटल धांधली हुई है। सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले। विपक्ष इस गलतफहमी में न रहे कि भाजपा के वोट कटे हैं। वे 3.50 करोड़ मतदाता बनवा लेंगे। आयोग को पत्र 2.17 करोड़ शिफ्टेड लोगों के फॉर्म सार्वजनिक करें। इसमें गड़बड़ी की गई है। अगर कोई शिफ्ट तो कहीं और का मढ़ताता है या नहीं, अगर नहीं तो यूपी में मतदान से वंचित क्यों?

इसके बहकावे में अन्य दल न आएं...

संजय सिंह ने कहा, कनाडा की आबादी से ज्यादा यूपी में मतदाता के नाम काटे गए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। हर चौथा वोटर गड़बड़ था क्या? हर जिले में 20, 25 फीसदी वोट काटे गए हैं। भाजपा शातिर पार्टी, इसके बहकावे में अन्य दल न आएं। नाव जुड़वाने का प्रोसेस काफी लेंदी है। अभी समय है, सबको मिलकर आना होगा, सड़क पर उतरना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed