{"_id":"694d1e46b31cf0f35e0a2e4d","slug":"lucknow-two-sisters-consumed-poison-and-died-during-treatment-they-were-under-stress-due-to-their-dog-s-illn-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: दो बहनों ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत; कुत्ते की बीमारी के चलते थीं तनाव में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: दो बहनों ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत; कुत्ते की बीमारी के चलते थीं तनाव में
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:51 PM IST
सार
Accident in Lucknow: लखनऊ के पारा इलाके में दो सगी बहनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक दोनों बहनों मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थीं।
विज्ञापन
दो बहनों ने जहर खाकर की खुदकुशी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर दौदाखेड़ा कॉलोनी में बुधवार को दो सगी बहनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजन दोनों को आनन-फानन में पास के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात दोनों बहनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
Trending Videos
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार मृतक बहनों की पहचान राधा (25) और जिया उर्फ शानू (22) के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों बहनें मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और बीते कई दिनों से डिप्रेशन में चल रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के मुताबिक घर में पाले गए कुत्ते की हालत लगातार खराब रहने के कारण दोनों बहनें काफी तनाव में थीं और इसी वजह से मानसिक रूप से और ज्यादा परेशान रहने लगी थीं। बुधवार दोपहर अचानक दोनों बहनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया और माँ को आवाज लगाकर जानकारी दी,कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि वहां इलाज के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
परिवार में माता गुलाबा देवी, पिता कैलाश चौहान और एकलौता भाई नीरज है। एक साथ दो बेटियों की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। कॉलोनी में भी शोक की लहर है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
