Live
PM Modi in Lucknow Live : सीएम योगी बोले- अटल जी को भारत रत्न देकर पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंच चुके हैं। जहां पर उन्होंने स्थल का भ्रमण और अवलोकन किया। अब से कुछ ही देर में वह स्थल का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। देखें, सभी अपडेट्स:
लाइव अपडेट
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- राष्ट्रनायकों को सम्मान दे रहीं राज्य व केंद्र सरकारें
सीएम योगी बोले- अटल जी को भारत रत्न देकर पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया
सीएम योगी बोले- अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, हम वही होते देख रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर पहुंचते ही बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का किया अभिवादन
पीएम मोदी ने बंगाल विभाजन के दर्द को उकेरने वाली गैलरी को देखा
पीएम मोदी ने बंगाल विभाजन के दर्द को उकेरने वाले घटनाक्रम को गैलरी में जाकर देखा। इस गैलरी में बंगाल विभाजन के दौरान हुई घटनाओं को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की गैलरी का अवलोकन किया। इन गैलरियों में इनके जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को तस्वीरों के जरिये दर्शाया गया है।#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Rashtra Prerna Sthal on the occasion of the 101st birth anniversary of former Prime Minister Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee
— ANI (@ANI) December 25, 2025
The complex features 65-feet-high bronze statues of Dr. Syama Prasad… pic.twitter.com/i31nScBYFf
भाजपा व जनसंघ के गलियारे का अवलोकन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने भाजपा व जनसंघ के गलियारे का अवलोकन किया। इस गलियारे में जनसंघ और भाजपा की पूरी यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी गैलरी का भ्रमण किया। इस गैलरी में डॉ. मुखर्जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न चित्र और प्रतीक चिह्न रखे गए हैं।आयोजन स्थल पहुंचे पीएम मोदी, प्रतिमाओं का किया अवलोकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ स्थित बसंत कुंज योजना पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर लगी प्रतिमाओं का अवलोकन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हो रहा इंतजार
आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।65 एकड़ में फैला हुआ है राष्ट्र प्रेरणा स्थल, प्रतिमाओं के निर्माण पर खर्च हुए 21 करोड़
- प्रेरणा स्थल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं लगी हैं।
- राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ में फैला है और इसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका निर्माण दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था।
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया था।
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार माटू राम ने पूरा किया है।
- तीनों विभूतियों की प्रतिमाओं के निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से आयोजन स्थल पहुंचेंगे पीएम मोदी
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री करीब दो बजे आयोजन स्थल पर हेलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे। लोकार्पण के लिए आयोजन स्थल के साथ पूरे शहर को सजाया व संवारा गया है। आयोजन स्थल को भव्य बनाने के लिए कई प्रदेशों से बेहतरीन फूल वाले पौधे मंगाए गए हैं।