सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar: The body of a young man was found in a litchi orchard in Vaishali causing panic in the area

Bihar: वैशाली में लीची के बागान से मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 25 Dec 2025 03:34 PM IST
सार

Bihar: वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जयराम गांव में लीची के बागान से 37 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी है। सड़क हादसा या हत्या, दोनों पहलुओं की जांच जारी है।

विज्ञापन
Bihar: The body of a young man was found in a litchi orchard in Vaishali causing panic in the area
पुलिस मौके पर पहुंची - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैशाली जिले में एक व्यक्ति का शव लीची के बागान से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ा जयराम गांव का है। ग्रामीणों ने बागान में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Trending Videos

सूचना मिलते ही बेलसर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिए आवश्यक सैंपल एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मृतक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के झीटकहियां गांव निवासी स्वर्गीय कमलेश्वर सिंह के पुत्र सुभाष नंद सिंह (37) के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। मृतक विवाहित थे, लेकिन उनकी पत्नी लंबे समय से उन्हें छोड़कर अलग रह रही थी। उनके बच्चे भी उनके साथ नहीं रहते थे। सुभाष नंद सिंह अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहकर मजदूरी का काम करते थे।


पढे़ं; सड़क किनारे दौड़ लगा रहे दो छात्रों की दर्दनाक मौत, हाईवा के चपेट में आने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि घटनास्थल मृतक के घर से लगभग आठ किलोमीटर दूर है। इस मामले में सदर एसडीपीओ-02 गोपाल मंडल ने बताया कि बेलसर जयराम गांव में एक शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान कर ली गई है। स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यह सड़क दुर्घटना का मामला हो सकता है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।

एसडीपीओ ने यह भी कहा कि हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और इस एंगल से भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed