सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   sitamarhi barahee village fire parihar thana property loss

Bihar News: सीतामढ़ी के बराही गांव में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Thu, 25 Dec 2025 02:01 PM IST
सार

सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के बराही गांव में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग ने गृहस्वामी राज किशोर साह का घर पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

विज्ञापन
sitamarhi barahee village fire parihar thana property loss
परिहार थाना क्षेत्र के बराही गांव में भीषण आग लगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही गांव में बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गृहस्वामी राज किशोर साह का घर पूरी तरह अपनी चपेट में आ गया। घर में रखा अनाज, कपड़े, घरेलू सामान और दो थ्रेसर मशीन पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।
Trending Videos


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात घर से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सतर्क किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। तेज हवा के कारण आग फैलने का खतरा और बढ़ गया, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। लोग अपने-अपने घरों की सुरक्षा में जुट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन



पढ़ें: समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा, 36 गेंद में शतक; खेली 190 रन की तूफानी पारी

 

घटना की सूचना मिलते ही परिहार थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने बताया कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो आग आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। ग्रामीणों ने बाल्टी और पानी के सहारे आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। परिहार थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत सरकारी सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बराही गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोग आग से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed