{"_id":"694d07546fb7be0d350b3771","slug":"bihar-news-domestic-dispute-takes-a-horrific-turn-father-pours-boiling-oil-on-his-son-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: घरेलू कलह ने ली खौफनाक शक्ल, पिता ने बेटे पर डाला खौलता तेल; स्थिति गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: घरेलू कलह ने ली खौफनाक शक्ल, पिता ने बेटे पर डाला खौलता तेल; स्थिति गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 25 Dec 2025 03:13 PM IST
सार
Bettiah News: पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा कॉलोनी गांव से एक मार्मिक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता तेल डाल दिया।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा कॉलोनी गांव से एक मार्मिक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता तेल डाल दिया, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीम दास (28 वर्ष), पिता भुरा दास, भंगहा बाजार में होटल चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।
बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने आपा खोते हुए पकौड़ी तौलने के लिए रखे खौलते तेल को बेटे के शरीर पर डाल दिया। अचानक हुई इस अमानवीय घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। खौलता तेल गिरते ही भीम दास दर्द से चीख पड़ा और मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। गंभीर रूप से झुलसे भीम दास को तत्काल बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पढ़ें; प्रशिक्षण के दौरान डायट परिसर में शिक्षिका की बिगड़ी तबीयत, सुविधाओं को लेकर शिक्षकों ने किया हंगामा
लोग स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद इस हद तक पहुंच सकता है कि एक पिता अपने ही बेटे की जान के लिए खतरा बन जाए। इस संबंध में भंगहा थानाध्यक्ष रौशन राज ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि घरेलू कलह अगर समय रहते न सुलझाई जाए, तो वह भयावह अपराध का रूप ले सकती है। फिलहाल, सभी की निगाहें जीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भीम दास पर टिकी हैं।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने आपा खोते हुए पकौड़ी तौलने के लिए रखे खौलते तेल को बेटे के शरीर पर डाल दिया। अचानक हुई इस अमानवीय घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। खौलता तेल गिरते ही भीम दास दर्द से चीख पड़ा और मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। गंभीर रूप से झुलसे भीम दास को तत्काल बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; प्रशिक्षण के दौरान डायट परिसर में शिक्षिका की बिगड़ी तबीयत, सुविधाओं को लेकर शिक्षकों ने किया हंगामा
लोग स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद इस हद तक पहुंच सकता है कि एक पिता अपने ही बेटे की जान के लिए खतरा बन जाए। इस संबंध में भंगहा थानाध्यक्ष रौशन राज ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि घरेलू कलह अगर समय रहते न सुलझाई जाए, तो वह भयावह अपराध का रूप ले सकती है। फिलहाल, सभी की निगाहें जीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भीम दास पर टिकी हैं।