{"_id":"694cc7f82493b26a060c2676","slug":"vaishali-car-dispute-fortuner-stabbing-chandrashekhar-kumar-death-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: गाड़ी साइड में करने को लेकर विवाद में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: गाड़ी साइड में करने को लेकर विवाद में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:43 AM IST
सार
बिहार के वैशाली जिले में मलमला चंवर के पास गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने कार सवार दो युवकों पर चाकू से हमला किया। घटना में चंद्रशेखर कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई, जबकि मनीष कुमार घायल हैं।
विज्ञापन
घायल को अस्पताल में भर्ती करते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में मलमला चंवर के पास गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने कार सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में एक युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। घटना में मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडिहा गांव निवासी रामकिशन राय के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान बैजनाथ राय के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ हाजीपुर स्थित दोस्त आकाश कुमार के यहां भोज खाने आए थे। भोज करने के बाद वे चार पहिया वाहन से अपने घर पातेपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के मलमला चंवर के पास गाड़ी साइड करने को लेकर फॉर्च्यूनर और कार सवार युवकों के बीच विवाद हो गया।
विवाद के दौरान फॉर्च्यूनर पर सवार एक युवक चाकू लेकर नीचे उतरा और मनीष कुमार समेत तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके साथ ही गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। डायल 112 को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रशेखर कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ हाजीपुर स्थित दोस्त आकाश कुमार के यहां भोज खाने आए थे। भोज करने के बाद वे चार पहिया वाहन से अपने घर पातेपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के मलमला चंवर के पास गाड़ी साइड करने को लेकर फॉर्च्यूनर और कार सवार युवकों के बीच विवाद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाद के दौरान फॉर्च्यूनर पर सवार एक युवक चाकू लेकर नीचे उतरा और मनीष कुमार समेत तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके साथ ही गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। डायल 112 को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रशेखर कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पढ़ें: समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा, 36 गेंद में शतक; खेली 190 रन की तूफानी पारी
घायल मनीष कुमार ने बताया कि हाजीपुर से भोज करके घर लौटते समय रास्ते में गाड़ी साइड करने के विवाद के दौरान फॉर्च्यूनर पर सवार व्यक्ति ने उन्हें और उनके साथियों को चाकू से घायल कर दिया। साथ ही उनके वाहन का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया। सदर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि गाड़ी साइड करने के विवाद में फॉर्च्यूनर पर सवार व्यक्ति ने कार सवार दो युवकों पर चाकू से हमला किया। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया और बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान चंद्रशेखर कुमार की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और आरोपी बदमाशों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।