सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Make friendships thoughtfully because one wrong step can affect your entire life: Governor

मित्रता सोचकर करें क्योंकि एक गलत कदम पूरे जीवन को कर सकता है प्रभावित : राज्यपाल

संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ Updated Tue, 13 Jan 2026 02:52 AM IST
विज्ञापन
Make friendships thoughtfully because one wrong step can affect your entire life: Governor
राज्यपाल ने देखी लैब। इस अवसर पर हुआ एमओयू भी।
विज्ञापन
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने युवाओं, विशेषकर छात्राओं को सीख देते हुए कहा कि इस उम्र में मित्रता बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए, आपकी मित्रता का असर आपके कॅरिअर व जीवन को न प्रभावित कर दे। क्योंकि आपका एक गलत कदम पूरे जीवन को प्रभावित कर सकता है। वे सोमवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज में बीटेक पहले सत्र का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहीं थीं।
Trending Videos


राज्यपाल ने कहा कि विवेकानंद जी युवाओं को राष्ट्र की ऊर्जा और भविष्य मानते थे। उनका संदेश उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको, आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है। इसलिए उनके जीवन के बारे में सभी को पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत उन्नति तभी सार्थक है कि जब वह राष्ट्रीय विकास से जुड़ी हो। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से आह्वान किया कि वे बदलते वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप अपने पाठ्यक्रमों एवं तकनीकी कार्यक्रमों को निरंतर अपडेट करें। राज्यपाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान, डिजिटल पेमेंट, एक पेड़ मां के नाम और विकसित भारत जैसे अभियानों की सफलता देश की एकजुट चेतना और साझा संकल्प का परिणाम है। भारत आज रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार होकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्यपाल ने एकेटीयू को नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड प्राप्त होने पर बधाई देते हुए इसे आठ वर्षों में विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि बताया। प्रोजेक्ट तैयार कर बजट का सदुपयोग किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में राज्यपाल ने आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के डॉ. आंजनेय शर्मा व आर्किटेक्ट निशांत उपाध्याय द्वारा लिखी किताब बुंदेलखंड गार्डन तथा एरा फाउंडेशन द्वारा बीटेक छात्रों के लिए तैयार पाठ्यक्रम की बुकलेट का विमोचन किया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय एआई यूनिवर्सिटी बनने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है। सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक ने केंद्र की अब तक की प्रगति की प्रस्तुति दी।

अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई के लिए एमओयू

राज्यपाल की उपस्थिति में एकेटीयू व बंगलूरू स्थित संस्था जेनक्स स्पेस के बीच स्पेश टेक्नोलॉजी पर आधारित एमओयू हुआ। इसके अंतर्गत संस्था विश्वविद्यालय में स्पेस क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना में सहयोग करेगी। साथ ही शिक्षकों व छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित प्रशिक्षण भी देगी। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त नियंत्रक केशव सिंह, डीन इनोवेशन प्रो. बीएन मिश्रा आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed