वीबी-जीरामजी: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू लखनऊ आए, बोले-गांव को विकसित करने का प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू वीबी-जीरामजी योजना की जानकारी देने लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है गांवों का समग्र विकास। इस योजना से मनरेगा में बदलाव आएगा।
विस्तार
मनरेगा से बनी योजना वीबी-जीरामजी (विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) की जानकारी देने के लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू लखनऊ आए हुए हैं। मीडिया से बातचीत में कहा, VB G-RAM-G योजना के तहत भारत के ग्रामीण को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है, इसी को लिए यहां एक कार्यक्रम है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक भी है।
किरण रिजिजू इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पीसी करेंगे। यहां से लोगों को बताया जाएगा कि मनरेगा से वीबी-जीरामजी में क्या फर्क आने वाला है। बता दें कि भारतीय जानता पार्टी की संगठनात्मक बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में बैठक होगी।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे।
उन्होंने कहा, "VB G-RAM-G योजना के तहत भारत के ग्रामीण को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है, इसी को लिए यहां एक कार्यक्रम है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक भी… pic.twitter.com/ziBBgiGPga — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2026