{"_id":"6902832ef057c83db2057794","slug":"manipur-secures-hat-trick-of-wins-beats-mizoram-lucknow-news-c-13-1-lko1072-1448192-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मणिपुर ने जमाई जीत की हैट्रिक, मिजोरम को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मणिपुर ने जमाई जीत की हैट्रिक, मिजोरम को हराया
विज्ञापन
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेली जा रही वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्राॅफी में मिजोरम को ह
विज्ञापन
लखनऊ। मणिपुर ने वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी (प्लेट वर्ग) में चमकदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक जमाई। टीम ने बुधवार को खेले गए आसान मुकाबले में मिजोरम को पांच विकेट से करारी मात दी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों के तहत सिक्किम ने नगालैंड को तीन रन और मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 31 रन से पराजित करते हुए पूरे अंक प्राप्त किए।
पहले मुकाबले में मिजोरम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने आठ विकेट खोकर 86 रन बनाए। संध्या ने नाबाद 21 रन बनाए, जबकि जसिंता ने 14 रन का योगदान दिया। मणिपुर की ओर से टी देवी और बरखातून ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में मणिपुर ने सधी हुई शुरुआत की बदौलत 17.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आई तान्या ने 31 रन की शानदार पारी खेली, जबकि एस नेहा ने 16 और एल प्रेरणा ने 10 रन बनाए। बृंदा को तीन विकेट मिले।
दूसरे मुकाबले में नगालैंड ने टाॅस जीतकर सिक्किम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सिक्किम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज इसे भुना नहीं सके। टीम ने पांच विकेट खोकर 105 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। एस तमांग ने 46 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 38 रन की दमदार पारी खेली, जबकि रचना पांडेय ने 19 रन का योगदान दिया। जवाब में नगालैंड की टीम लक्ष्य से महज तीन रन पिछड़ गई और पांच विकेट खोकर 102 रन बना सकी। टीम ने नाजमीन ने एक छोर संभालते हुए 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि उनके आउट होते ही नगालैंड की टीम लक्ष्य से पिछड़ गई। सिक्किम की ओर से दीक्षा ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
बुधवार को खेले गए तीसरे लीग मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर मेघालय को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेघालय ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 91 रन बनाए। सी संगमा ने सबसे अधिक 30 रन बनाए, जबकि मोनिका सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम खराब शुरुआत से उबर न सकी और निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 60 रन बना सकी और मुकाबला 31 रन से गंवा बैठी। चींची ने 12 और जयश्री ने नौ रन देकर तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पहले मुकाबले में मिजोरम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने आठ विकेट खोकर 86 रन बनाए। संध्या ने नाबाद 21 रन बनाए, जबकि जसिंता ने 14 रन का योगदान दिया। मणिपुर की ओर से टी देवी और बरखातून ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में मणिपुर ने सधी हुई शुरुआत की बदौलत 17.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आई तान्या ने 31 रन की शानदार पारी खेली, जबकि एस नेहा ने 16 और एल प्रेरणा ने 10 रन बनाए। बृंदा को तीन विकेट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मुकाबले में नगालैंड ने टाॅस जीतकर सिक्किम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सिक्किम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज इसे भुना नहीं सके। टीम ने पांच विकेट खोकर 105 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। एस तमांग ने 46 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 38 रन की दमदार पारी खेली, जबकि रचना पांडेय ने 19 रन का योगदान दिया। जवाब में नगालैंड की टीम लक्ष्य से महज तीन रन पिछड़ गई और पांच विकेट खोकर 102 रन बना सकी। टीम ने नाजमीन ने एक छोर संभालते हुए 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि उनके आउट होते ही नगालैंड की टीम लक्ष्य से पिछड़ गई। सिक्किम की ओर से दीक्षा ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
बुधवार को खेले गए तीसरे लीग मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर मेघालय को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेघालय ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 91 रन बनाए। सी संगमा ने सबसे अधिक 30 रन बनाए, जबकि मोनिका सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम खराब शुरुआत से उबर न सकी और निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 60 रन बना सकी और मुकाबला 31 रन से गंवा बैठी। चींची ने 12 और जयश्री ने नौ रन देकर तीन-तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेली जा रही वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्राॅफी में मिजोरम को ह