{"_id":"6900788b0e6ff77906090a71","slug":"market-condition-vegetable-prices-also-fell-along-with-the-mercury-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाजार का हाल: पारे के साथ सब्जियों के दाम भी गिरे, टमाटर 40 से 25 रुपये किलो पर आया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाजार का हाल: पारे के साथ सब्जियों के दाम भी गिरे, टमाटर 40 से 25 रुपये किलो पर आया
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 28 Oct 2025 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
दो दिनों से मौसम में गिरावट तेजी से आई है। बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने से मौसमी सब्जियों के खराब होने का डर बना है। यही वजह है कि किसान कम दाम पर सब्जियां मंडियों तक पहुंचा रहे हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट के साथ टमाटर के भाव नरम पड़ गए हैं। बीते 24 घंटे में थोक बाजार में टमाटर 40 रुपये किलो से 25 रुपये पर आ गया है। इसी तरह पालक, चौलाई सरसों व अन्य हरी सब्जियों की कीमतों में भी 25 से 30 फीसदी तक की कमी आ गई है।
नवीन सब्जी-फल मंडी दुबग्गा संगठन के अध्यक्ष लाला यादव ने बताया कि दो दिनों से मौसम में गिरावट तेजी से आई है। बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने से मौसमी सब्जियों के खराब होने का डर बना है। यही वजह है कि किसान कम दाम पर सब्जियां मंडियों तक पहुंचा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - राम मंदिर दर्शन को आ रहे हैं... तो जरा रुकिए, इस तारीख को नहीं मिलेगा प्रवेश; जानें पूरा अपडेट
ये भी पढ़ें - गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व: सीएम योगी बोले- सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय
थोक सब्जी विक्रेता लल्लन यादव ने बताया कि टमाटर के अलावा, धनिया, तोरई, गोभी, मिर्चा, चौलाई, सरसों व अन्य सब्जियों के दामों में भी गिरावट हुई है। सब्जी विक्रेता अजय सिंह ने बताया कि मंडी भाव में बहरहाल उतार आया है। जब तक मौसम ऐसा रहेगा सब्जियों के भाव कम ही रहेंगे।
24 घंटे में यूं घटे सब्जियों के दाम
| सब्जी | कीमत पहले | कीमत अब |
| टमाटर | 40 रुपये | 25 रुपये |
| धनिया | 150 रुपये | 80 रुपये |
| मिर्च | 50 रुपये | 25 रुपये |
| गोभी | 35 रुपये पीस | 20 रुपये पीस |
| तोरई | 25 रुपये | 15 रुपये |
| पालक | 70 रुपये | 30 रुपये |
| चौलाई | 65 रुपये | 30 रुपये |
| सरसों | 55 रुपये | 30 रुपये |