सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Karwa Chauth 2020 Moon Rise Timing Today, Married women ready to worship of moon.

Karwa Chauth Moon Timing 2020: करवाचौथ पर पूजन के लिए सुहागिनों ने पूरी की तैयारी, जानें- लखनऊ सहित इन शहरों में कब निकलेगा चांद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Wed, 04 Nov 2020 06:51 PM IST
विज्ञापन
Karwa Chauth 2020 Moon Rise Timing Today, Married women ready to worship of moon.
फाइल फोटो
विज्ञापन

Karwa Chauth 2020: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं आज करवाचौथ का व्रत कर रही हैं। अब से कुछ ही देर में चंद्रोदय होने वाला है जिसके लिए पूजन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को पूरा दिन निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाएं चंद्र दर्शन कर अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करेंगी।

Trending Videos


गोमतीनगर निवासी आचार्य प्रदीप तिवारी ने बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार, लखनऊ में चंद्रोदय 8:05 बजे होगा। चौथ पर का चंद्रोदय होने के चलते आसमान में पूरी तरीके से दिखने में इसे 20-25 मिनट का समय और भी लग सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


Karwa Chauth Moon Time 2020: जानिए आपके शहर में कितने बजे होगा चांद का दीदार, क्या है कथा का शुभ मुहूर्त

बाराबंकी जिले के पं. वीरेंद्र व्यास शास्त्री ने बताया कि करवाचौथ के पूजन में धातु के करवा का पूजन श्रेष्ठ बताया गया है। मिट्टी के करवा से भी पूजन का विधान उत्तम माना जाता है। व्रत करने वाली सुहागिनों को चंद्रोदय के एक घड़ी अर्थात 24 मिनट के भीतर ही चंद्र को अर्घ्य देकर पूजन करना उत्तम रहेगा। चंद्रोदय करीब 8:05 बजे से होना शुरू हो जाएगा। चतुर्थी का चांद होने के कारण दखाई देने में करीब 20 से 25 मिनट का समय और लग जाएगा।

इन जिलों में इस समय होगा चंद्रोदय

श्रावस्ती जिले के पंडित शेर बहादुर तिवारी का कहना है कि करवा चौथ पूजन का मुहूर्त शाम 5:29 से 6:48 बजे तक है। चंद्रोदय रात 8:16 बजे होगा। चतुर्थी तिथि की शुरुआत शाम 03:24 बजे से गुरुवार शाम 05:14 तक है। यह व्रत सूर्योदय होने से पहले शुरू और चांद निकलने तक रखा जाता है। चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत को खोलने का नियम है। शाम के समय चंद्रोदय से लगभग एक घंटा पहले शिव-परिवार (शिव जी, पार्वती जी, नंदी जी, गणेश जी और कार्तिकेय जी) की पूजा की जाती है। पूजन के समय व्रती महिलाओं को पूर्व की ओर मुख करके बैठना चाहिए। इस दिन सुहागिन महिलाओं के द्वारा निर्जला व्रत किया जाता है और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति को छलनी में दीपक रख कर देखा जाता है। इसके बाद पति पत्नी को जल पिलाकर व्रत का समापन कराता है।



Karwa Chauth 2020: जानिए आज कब निकलेगा चांद? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

सीतापुर में इस बार चंद्रोदय शाम 7.57 बजे होगा। पूजन की तैयारी के लिए मंगलवार को बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। देर शाम तक महिलाएं व्रत व पूजा से संबंधित सामग्री खरीदती देखी गईं। मेंहदी लगवाने और सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों में दिन भर गहमा गहमी रही। नए व आकर्षक डिजाइन की मेहंदी हाथों पर रचाने की सुहागिनों में उत्सुकता नजर आई। कई सुहागिनों ने अपने पिया का नाम भी मेंहदी से हाथ पर लिखवाया। घरों में करवा चौथ की तैयारियां पूरी करने में महिलाएं जुटी रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed