{"_id":"68ed66872893411f130ccf76","slug":"models-of-11-child-scientists-selected-for-national-level-exhibition-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1427417-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 11 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल का राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 11 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल का राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन

11 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल का राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में चयन
विज्ञापन
लखनऊ। बंगला बाजार रोड स्थित लखनऊ पब्लिक काॅलेजिएट में सोमवार से इंस्पायर मानक योजना के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन 11 मॉडलों का राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल ने बताया कि पहले दिन साल 2023-24 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित कुल 108 छात्र व छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। मूल्यांकन में उत्कृष्ट 11 मॉडल व प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे एवं तीसरे दिन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिताओं में वर्ष 2024-25 में चयनित 208 छात्र व 139 छात्राएं (कुल 347) राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपने प्रोटोटाइप मॉडल प्रस्तुत करेंगी।
इन मॉडलों का हुआ चयन
जिला- विद्यार्थी- मॉडल
मैनपुरी अनन्या सिंह गाय के गोबर के लठ्ठों से दाह संस्कार
मथुरा देवांश गुप्ता दुर्घटना बचाव प्रणाली
कासगंज दिव्या वायरलेस घास काटने की मशीन
औरैया मान्या सेठी घर के अंदर की वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए उपकरण
इटावा गुड़िया छत के गमलों में पानी देने की प्रणाली
इटावा प्रशांत कुमार नल से सिंचाई करने का जुगाड़
लखनऊ अभिनंजय पांडेय नॉन न्यूटोनियन द्रव आधारित स्पीड ब्रेकर
गाजियाबाद ईरा अग्रवाल स्वचालित कार कवर
गाजियाबाद उद्धव गुप्ता स्पष्ट संचार को सशक्त बनाने वाला थेरोफोनोबोट
मुजफ्फरनगर अलौकिक रसोई में सुरक्षा चिमटा
वाराणसी अभिषेक सिंह फायरफ्लेयर डिफेंडर रोबोट

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल ने बताया कि पहले दिन साल 2023-24 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित कुल 108 छात्र व छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। मूल्यांकन में उत्कृष्ट 11 मॉडल व प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के दूसरे एवं तीसरे दिन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिताओं में वर्ष 2024-25 में चयनित 208 छात्र व 139 छात्राएं (कुल 347) राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अपने प्रोटोटाइप मॉडल प्रस्तुत करेंगी।
इन मॉडलों का हुआ चयन
जिला- विद्यार्थी- मॉडल
मैनपुरी अनन्या सिंह गाय के गोबर के लठ्ठों से दाह संस्कार
मथुरा देवांश गुप्ता दुर्घटना बचाव प्रणाली
कासगंज दिव्या वायरलेस घास काटने की मशीन
औरैया मान्या सेठी घर के अंदर की वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए उपकरण
इटावा गुड़िया छत के गमलों में पानी देने की प्रणाली
इटावा प्रशांत कुमार नल से सिंचाई करने का जुगाड़
लखनऊ अभिनंजय पांडेय नॉन न्यूटोनियन द्रव आधारित स्पीड ब्रेकर
गाजियाबाद ईरा अग्रवाल स्वचालित कार कवर
गाजियाबाद उद्धव गुप्ता स्पष्ट संचार को सशक्त बनाने वाला थेरोफोनोबोट
मुजफ्फरनगर अलौकिक रसोई में सुरक्षा चिमटा
वाराणसी अभिषेक सिंह फायरफ्लेयर डिफेंडर रोबोट