{"_id":"6926eef8cdd33427e10046b8","slug":"monthly-pass-overcharged-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1488943-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 300 रुपये का मासिक पास, रेलयात्रियों से वसूले जा रहे 450 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 300 रुपये का मासिक पास, रेलयात्रियों से वसूले जा रहे 450 रुपये
विज्ञापन
300 रुपये का मासिक पास, रेलयात्रियों से वसूले जा रहे 450 रुपये
विज्ञापन
Trending Videos
पूर्वोत्तर रेलवे के मोहिबुल्लापुर स्टेशन का मामला डीआरएम से शिकायत, होगी जांच
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग व पास बनवाने में ठेकेदार के कर्मचारी जमकर वसूली कर रहे हैं। दो पाहिया वाहनों के मासिक पास का चार्ज 300 रुपये है, जिस पर कर्मचारी 450 रुपये वसूल रहे हैं। मामले की शिकायत डीआरएम कार्यालय भेजी गई है। जांच कराई जाएगी।
केशवनगर निवासी अदनान के पास पैशन प्रो बाइक है। जिसका नंबर यूपी 32 सीवी 9886 है। वह मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर दो पहिया वाहन पाकिंग का मासिक पास बनवाने के लिए पहुंचे। ठेकेदार के गुगों ने उनसे 450 रुपये वसूल लिए। ऐसे ही एक अन्य यात्री आशीष ने जब दो पहिया वाहन का मासिक पास बनवाया तो उससे 400 रुपये वसूले गए। जबकि रेलवे की ओर से लगाए गए रेटलिस्ट में यह दर सिर्फ 300 रुपये है। इस वसूली से नाराज यात्रियों ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल के पास शिकायत भेजी है। इस पर जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले में दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिंग में भी वसूली
मासिक पास ही नहीं मोहिल्लापुर स्टेशन पर वाहनों की पाकिंग में भी वसूली हो रही है। अनंत सिंह इस मामले में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह वीते शनिवार को स्टेशन गए थे। उनसे दो पहिया वाहन के लिए 20 रुपये लिए गए, जबकि रेटलिस्ट के अनुसार चार्ज 12 रुपये था।
चारबाग में पाकिंग शुरू
दूसरी ओर चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र के नीचे बनी पाकिंग दोवारा शुरू कर दी गई है। अव रेलकर्मियों को वाहन खड़ा करने में दुश्वारियों का सामना नहीं करना पडेगा। इसके लिए 200 रुपये चार्ज रखा गया है। यह मासिक चार्ज है, जिसे जमा करना होगा।

300 रुपये का मासिक पास, रेलयात्रियों से वसूले जा रहे 450 रुपये

300 रुपये का मासिक पास, रेलयात्रियों से वसूले जा रहे 450 रुपये