{"_id":"6936c471088b3990780ff76b","slug":"nagar-ayukt-inspection-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1507160-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: रैनबसेरों की मिले पुराने गद्दे, रजाई तो होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: रैनबसेरों की मिले पुराने गद्दे, रजाई तो होगी कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने राहत एवं बचाव कायों की तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरम्मत कायों की प्रगति का आकलन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने जियामऊ स्थित शेल्टर होम में रंगाई-पुताई और सफाई कार्य की समीक्षा की। निर्देश दिए कि सभी रैनबसेरों में साफसफाई और रंगाई-पुताई का कार्य जल्द पूरा किया जाए। प्रत्येक शेल्टर होम में साइनेज बोडे लगाए जाएं, ताकि लोगों को वहां पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, सभी रैन बसेरों में रजाई, गद्दे और कंवल की व्यवस्था दुरुस्त हो। प्रत्येक शेल्टर होम के केयरटेकर नियमित रूप से लॉग बुक भरें, ताकि हर गतिविधि का रिकॉर्ड रखा जा सके। लाटूश रोड रैन बसेरा का निरीक्षण कर मरम्मत कायों को पूरा करने को कहा। ऐशवाग मिल रोड और करेहटा स्थित रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिए कि जिन स्थानों पर तैयारियां अधूरी हैं, वहां अगले सात दिनों के अंदर काम पूरे किए जाएं।
Trending Videos
लखनऊ। शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने राहत एवं बचाव कायों की तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरम्मत कायों की प्रगति का आकलन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने जियामऊ स्थित शेल्टर होम में रंगाई-पुताई और सफाई कार्य की समीक्षा की। निर्देश दिए कि सभी रैनबसेरों में साफसफाई और रंगाई-पुताई का कार्य जल्द पूरा किया जाए। प्रत्येक शेल्टर होम में साइनेज बोडे लगाए जाएं, ताकि लोगों को वहां पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, सभी रैन बसेरों में रजाई, गद्दे और कंवल की व्यवस्था दुरुस्त हो। प्रत्येक शेल्टर होम के केयरटेकर नियमित रूप से लॉग बुक भरें, ताकि हर गतिविधि का रिकॉर्ड रखा जा सके। लाटूश रोड रैन बसेरा का निरीक्षण कर मरम्मत कायों को पूरा करने को कहा। ऐशवाग मिल रोड और करेहटा स्थित रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिए कि जिन स्थानों पर तैयारियां अधूरी हैं, वहां अगले सात दिनों के अंदर काम पूरे किए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन