{"_id":"6936d2017840e8ad98015bda","slug":"lucknow-city-news-lucknow-news-c-13-1-lko1105-1507458-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बिजली बिल की किश्त भर चुके बकायेदारों का 11 दिसंबर से छूट का पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बिजली बिल की किश्त भर चुके बकायेदारों का 11 दिसंबर से छूट का पंजीकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच बिल का आंशिक भुगतान कर चुके छूट से वंचित बकायेदारों का मामला
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। पावर कॉर्पोरेशन की बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत किश्त में बकाया धनराशि जमा कर चुके बकायेदार 100 फीसदी ब्याज एवं मूल रकम पर 25 फीसदी की छूट पाने के लिए 11 दिसंबर बृहस्पतिवार से पंजीकरण करा सकेंगे। कॉर्पोरेशन प्रबंधन छूट देने के प्रावधान को ऑनलाइन बिलिंग के साफ्टवेयर में अपग्रेड करा रहा है।
जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह व गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने ऐसे बकायेदारों को छूट देने आदेश दिया , जिन्होंने बिल की मूल धनराशि में से इसी साल एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच आंशिक भुगतान कर दिया है। इसके लिए समाधान योजना में फेरबदल भी किया गया है। बिलिंग सिस्टम में किश्त भर चुके बकायेदारों को छूट देने की सुविधा देने के अपग्रेड होते ही ऑटोमैटिक किश्त बनने लगेगी। उधर, अमौसी जोन के मुख्य अभिंयता महफूज आलम व लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से ऐसे बकायेदारों को कॉल करके छूट मिलने की जानकारी देने का सिलसिला शुरू करा दिय गया है। ऐसे सर्वाधिक बकायेदार ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जिन्होंने 31 मार्च के बाद बिजली बिल की एक या दो किश्त जमा की थी। उधर, कॉर्पोरेशन की ओर से जानकारी दी गई, कि 10 दिसंबर बुधवार देर रात तक साफ्टवेयर अपग्रेड हो जाएगा। दरअसल, पूर्व में योजना के जारी आदेश में छूट का प्रावधान उन बकायेदारों को ही था, जिन्होंने 31 मार्च 2025 के बाद बिल जमा नहीं किया हो।
विज्ञापन
विज्ञापन