{"_id":"5d1ba9a18ebc3e3c683e8836","slug":"new-haz-committee-president-starts-working-says-will-provide-info-through-social-media","type":"story","status":"publish","title_hn":"हज कमेटी के नए सचिव ने संभाला कार्यभार, कहा हज यात्रियों को सोशल मीडिया से दी जाएंगी सभी सूचनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हज कमेटी के नए सचिव ने संभाला कार्यभार, कहा हज यात्रियों को सोशल मीडिया से दी जाएंगी सभी सूचनाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Amulya Rastogi
Updated Wed, 03 Jul 2019 01:31 AM IST
विज्ञापन
हज हाउस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हज पर जाने वाले यात्रियों को इस बार किसी भी जानकारी के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें हज से जुड़ी सभी जानकारियां सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।
Trending Videos
यह घोषणा राज्य हज कमेटी के नए सचिव राहुल गुप्ता ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद की। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गुप्ता ने मीडियाकर्मियों से कहा कि प्रदेश से इस बार 32,115 यात्री सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। इनकी सुविधा के लिए हज कमेटी की वेबसाइट पर चयन और उड़ान से संबंधित जानकारियां यात्रियों के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये उपलब्ध करवाई जाती हैं।
इसके बावजूद यात्रियों को खासी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सोशल मीडिया का है। ऐसे में राज्य हज कमेटी फेसबुक और ट्विटर के जरिए यात्रियों को हज से जुड़ीं सभी जानकारियां उपलब्ध कराएगी।