{"_id":"68c2810e87fb7647c50c9059","slug":"newly-promoted-cdpos-will-get-deployment-in-child-development-department-after-chief-servants-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"चहेतों की चाहत में खेल: बाल विकास विभाग का मामला, मुख्य सेविकाओं के बाद होगी नव प्रोन्नत CDPO की तैनाती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चहेतों की चाहत में खेल: बाल विकास विभाग का मामला, मुख्य सेविकाओं के बाद होगी नव प्रोन्नत CDPO की तैनाती
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 11 Sep 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में बाल विकास विभाग में उल्टी गंगा बह रही है। पहले सीडीपीओ की तैनाती होनी थी। लेकिन, चहेतों को मनचाही पोस्टिंग के लिए मुख्य सेविकाओं को पहले विकल्प दे दिया गया है। अब मुख्य सेविकाओं के बाद नव प्रोन्नत सीडीपीओ को तैनाती मिलेगी।

सीडीपीओ तैनाती
- फोटो : विभाग की वेबसाइट से
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में उल्टी गंगा बह रही है। जिनकी तैनाती पहले होनी चाहिए, उनकी बाद में हो रही है। पहले नव चयनित मुख्य सेविकाओं की तैनाती के बाद अब नव प्रोन्नत बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) की पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। मुख्य सेविकाओं की तैनाती आदेश में खेल का खुलासा होने के बाद आईसीडीएस निदेशालय ने बुधवार को नव प्रोन्नत 197 सीडीपीओ को तैनात करने के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने के आदेश जारी कर दिए।
नियमानुसार पहले मुख्य सेविका से सीडीपीओ के पद पर प्रोन्नति पाने वाली अधिकारियों की तैनाती के बाद रिक्त पदों को जोड़ते हुए सभी पदों का विवरण जारी किया जाना चाहिए था। इसी आधार पर जिलों की सूची जारी करनी थी, लेकिन लखनऊ समेत कुल 6 जिलों के रिक्त पदों को छिपाकर शेष 69 जिलों के ही विकल्प दिए गए थे।
अमर उजाला ने 8 सितंबर के अंक में नव चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग के लिए दिए गए ऑनलाइन विकल्प में जिलों की सूची में खेल होने का खुलासा किया था। अमर उजाला में विस्तार से खबर छपने के बाद उच्चस्तर पर लिए गए संज्ञान के बाद निदेशक आईसीडीएस की ओर से नव प्रोन्नत 197 सीडीपीओ को ऑनलाइन विकल्प दिए गए हैं।

Trending Videos
नियमानुसार पहले मुख्य सेविका से सीडीपीओ के पद पर प्रोन्नति पाने वाली अधिकारियों की तैनाती के बाद रिक्त पदों को जोड़ते हुए सभी पदों का विवरण जारी किया जाना चाहिए था। इसी आधार पर जिलों की सूची जारी करनी थी, लेकिन लखनऊ समेत कुल 6 जिलों के रिक्त पदों को छिपाकर शेष 69 जिलों के ही विकल्प दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ने 8 सितंबर के अंक में नव चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग के लिए दिए गए ऑनलाइन विकल्प में जिलों की सूची में खेल होने का खुलासा किया था। अमर उजाला में विस्तार से खबर छपने के बाद उच्चस्तर पर लिए गए संज्ञान के बाद निदेशक आईसीडीएस की ओर से नव प्रोन्नत 197 सीडीपीओ को ऑनलाइन विकल्प दिए गए हैं।