{"_id":"66e6056f2330f29c7505f654","slug":"only-five-cases-out-of-53-were-resolved-shravasti-news-c-104-1-srv1002-106741-2024-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 53 में से मात्र पांच मामलों का ही हुआ समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 53 में से मात्र पांच मामलों का ही हुआ समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 15 Sep 2024 03:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रावस्ती। जिले के थानों में शुक्रवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। भिनगा, इकौना, गिलौला, कटरा, सोनवा, मल्हीपुर, सिरसिया व हरदत्त नगर गिरंट थाना में कुल 53 फरियादी आए। इनमें से मात्र पांच मामलों का ही मौके पर समाधान हो सका। इस दौरान राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौका मुआयना करके निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया।
दबंगों ने बनवा ली दीवार
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजगढ़वा निवासी चंपा ने एसडीएम को बताया कि उसकी भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को कब्जा कर लिया। विरोध के बाद भी दबंगों ने दीवार बनवा ली है। अब प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है।
मकान खाली कराने की मांग
भिनगा क्षेत्र के ग्राम भीखपुर तराई निवासी रमेश जायसवाल ने दबंगों के कब्जे से अपना मकान खाली कराने की मांग की। उसने गांव के दबंगों पर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है जबकि दीवानी न्यायालय से पीड़ित के पक्ष में फैसला हुआ है।
कब्जा नहीं हटा रहे दबंग
भिनगा के ग्राम भरथा बेलभरिया निवासी छब्बू ने गांव के लोगों पर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि उसकी भूमि पर गांव के ही कुछ लोग गिट्टी मोरंग रखकर कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी दबंग कब्जा नहीं हटा रहे हैं।
प्रशासन से भी नहीं मिला न्याय
गिलौला क्षेत्र के ग्राम शाहपुरबरा निवासी राजितराम का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया है। पुलिस व प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला। ऐसे में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
कंटीला तार लगा बंद कर दिया रास्ता
गिलौला के ग्राम कोट मुबारकपुर निवासी अरविंद दुबे ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने नहर की पटरी पर कब्जा कर लिया। साथ ही कंटीला तार लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसे खाली कराया जाए।
Trending Videos
दबंगों ने बनवा ली दीवार
भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजगढ़वा निवासी चंपा ने एसडीएम को बताया कि उसकी भूमि पर गांव के कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को कब्जा कर लिया। विरोध के बाद भी दबंगों ने दीवार बनवा ली है। अब प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान खाली कराने की मांग
भिनगा क्षेत्र के ग्राम भीखपुर तराई निवासी रमेश जायसवाल ने दबंगों के कब्जे से अपना मकान खाली कराने की मांग की। उसने गांव के दबंगों पर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है जबकि दीवानी न्यायालय से पीड़ित के पक्ष में फैसला हुआ है।
कब्जा नहीं हटा रहे दबंग
भिनगा के ग्राम भरथा बेलभरिया निवासी छब्बू ने गांव के लोगों पर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि उसकी भूमि पर गांव के ही कुछ लोग गिट्टी मोरंग रखकर कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी दबंग कब्जा नहीं हटा रहे हैं।
प्रशासन से भी नहीं मिला न्याय
गिलौला क्षेत्र के ग्राम शाहपुरबरा निवासी राजितराम का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया है। पुलिस व प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला। ऐसे में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
कंटीला तार लगा बंद कर दिया रास्ता
गिलौला के ग्राम कोट मुबारकपुर निवासी अरविंद दुबे ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने नहर की पटरी पर कब्जा कर लिया। साथ ही कंटीला तार लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसे खाली कराया जाए।