{"_id":"696a318dbf1da003a400ecf4","slug":"overload-vehicle-caught-red-handed-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1562125-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: गिट्टी की ओवरलोडिंग ट्रक मालिक को पड़ी भारी, 65 हजार का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: गिट्टी की ओवरलोडिंग ट्रक मालिक को पड़ी भारी, 65 हजार का चालान
विज्ञापन
गिट्टी की ओवरलोडिंग ट्रक मालिक को पड़ी भारी, 65 हजार का चालान
विज्ञापन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हो रही कार्रवाई
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। गिट्टी की ओवरलोडिंग कर फर्राटा भर रहे ट्रक शुक्रवार को आरटीओ प्रवर्तन टीम की चेकिंग में फंस गया। ट्रक में कई अन्य कमियां भी उजागर हुईं। प्रवर्तन टीम ने ट्रक को सीज कर 65 हजार रुपये का चालान कर दिया। इसके अतिरिक्त ओवरलोडिंग करने वाली एक बस भी सीज की गई।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इन दिनों जागरुकता कार्यक्रम से लेकर चेकिंग अभियान तक चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। पीटीओ अनीता वर्मा और आभा त्रिपाठी ने शुक्रवार को सुलतानपुर हाइवे पर चक गंजरिया के पास सड़क किनारे खड़े होने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई की। अनीता वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान चक गंजरिया के पास एनएल 01 एएच 0299 ट्रक पकड़ा गया। इसमें क्षमता से ज्यादा गिट्टी लदी हुई थी। इसके अलावा इसे तिरपाल से भी नहीं ढका गया था। जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्माण कार्य की सामग्री को बगैर ढके नहीं लाया-ले जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गिट्टी ऐसे ले जाने पर नीचे गिरती है, जिससे सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं चालक मौके पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। उन्होंने यह भी बताया कि चालान से बचने के लिए चालक ने पीछे के नंबर प्लेट को खराब कर दिया था। ऐसे में वाहन को सीज कर 65 हजार रुपये का चालान अलग-अलग मदों में किया गया। इसके अलावा प्रवर्तन की टीम ने यात्रियों को लेकर जा रही बस जेएच 16 के 8860 को भी सीज किया। बस पर सामान लदा हुआ था। इससे दुर्घटना की आशंका बनी थी। बस के कागज भी पूरे नहीं थे।
एसटीएफ की कार्रवाई से बढ़ी मुस्तैदी
गत नवंबर में एसटीएफ ने ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर एफआई दर्ज करवाई थी, जिसमें कई अफसरों पर गाज भी गिरी थी। ऐसे में अब ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर अफसर मुस्तैद हो गए हैं। कार्रवाई से नहीं चूक रहे हैं। इतना ही नहीं सिफारिशों पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
38 स्कूली वाहन भी धरे गए
शुक्रवार को ही अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया गया। शहीदपथ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल व गोमतीनगर के डीपीएस के पास स्कूली वाहनों को जांचा गया। अधिकारियों ने बताया कि स्कूली वाहनों में सिटिंग, अग्निशमन, टायर, खिड़कियों सहित सभी मानकों को जांचा गया। 38 स्कूली वाहनों पर कार्रवाई हुई। इस मौके पर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ भी दिलाई गई।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। गिट्टी की ओवरलोडिंग कर फर्राटा भर रहे ट्रक शुक्रवार को आरटीओ प्रवर्तन टीम की चेकिंग में फंस गया। ट्रक में कई अन्य कमियां भी उजागर हुईं। प्रवर्तन टीम ने ट्रक को सीज कर 65 हजार रुपये का चालान कर दिया। इसके अतिरिक्त ओवरलोडिंग करने वाली एक बस भी सीज की गई।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इन दिनों जागरुकता कार्यक्रम से लेकर चेकिंग अभियान तक चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। पीटीओ अनीता वर्मा और आभा त्रिपाठी ने शुक्रवार को सुलतानपुर हाइवे पर चक गंजरिया के पास सड़क किनारे खड़े होने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई की। अनीता वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान चक गंजरिया के पास एनएल 01 एएच 0299 ट्रक पकड़ा गया। इसमें क्षमता से ज्यादा गिट्टी लदी हुई थी। इसके अलावा इसे तिरपाल से भी नहीं ढका गया था। जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्माण कार्य की सामग्री को बगैर ढके नहीं लाया-ले जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गिट्टी ऐसे ले जाने पर नीचे गिरती है, जिससे सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं चालक मौके पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं दिखा पाया। उन्होंने यह भी बताया कि चालान से बचने के लिए चालक ने पीछे के नंबर प्लेट को खराब कर दिया था। ऐसे में वाहन को सीज कर 65 हजार रुपये का चालान अलग-अलग मदों में किया गया। इसके अलावा प्रवर्तन की टीम ने यात्रियों को लेकर जा रही बस जेएच 16 के 8860 को भी सीज किया। बस पर सामान लदा हुआ था। इससे दुर्घटना की आशंका बनी थी। बस के कागज भी पूरे नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसटीएफ की कार्रवाई से बढ़ी मुस्तैदी
गत नवंबर में एसटीएफ ने ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर एफआई दर्ज करवाई थी, जिसमें कई अफसरों पर गाज भी गिरी थी। ऐसे में अब ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर अफसर मुस्तैद हो गए हैं। कार्रवाई से नहीं चूक रहे हैं। इतना ही नहीं सिफारिशों पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
38 स्कूली वाहन भी धरे गए
शुक्रवार को ही अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया गया। शहीदपथ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल व गोमतीनगर के डीपीएस के पास स्कूली वाहनों को जांचा गया। अधिकारियों ने बताया कि स्कूली वाहनों में सिटिंग, अग्निशमन, टायर, खिड़कियों सहित सभी मानकों को जांचा गया। 38 स्कूली वाहनों पर कार्रवाई हुई। इस मौके पर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ भी दिलाई गई।

गिट्टी की ओवरलोडिंग ट्रक मालिक को पड़ी भारी, 65 हजार का चालान

गिट्टी की ओवरलोडिंग ट्रक मालिक को पड़ी भारी, 65 हजार का चालान
