सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP News: Police man will get weekly off in Uttar Pradesh

यूपी: अब पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, इन जिलों में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sat, 17 Aug 2019 11:49 AM IST
विज्ञापन
UP News: Police man will get weekly off in Uttar Pradesh
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों पर काम के बढ़ते दबाव और इस वजह से बढ़ रही अवसाद की स्थिति से राहत दिलाने के लिए उन्हें सप्ताह में एक दिन के अवकाश की योजना 20 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले कानपुर नगर व बाराबंकी में शुरू किया जाएगा।

Trending Videos


इन दो जिलों का चयन राजधानी से सटे होने के कारण किया गया है। इससे इन पर पुलिस मुख्यालय व गृह विभाग से सीधी नजर रखना आसान होगा। जिले के साथ ही रेंज व जोन के अधिकारियों व अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को इसके लिए जरूरी निर्देश देने को कहा गया है। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर इस योजना की आगे की दिशा तय होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस कर्मियों को सप्ताहिक अवकाश दिए जाने को लेकर पिछले कुछ साल से चर्चा चल रही थी। वहीं, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट (बीपीआरडी) ने कई हजार पुलिसकर्मियों पर रिसर्च कराया था। इसमें केरल में आठ घंटे की शिफ्ट की नौकरी के प्रयोग से बेहतर नतीजे सामने आए थे।

सर्वे में ये तथ्य आए थे सामने

सर्वे में यह भी सामने आया था कि 90 फीसदी पुलिसवाले प्रतिदिन आठ घंटे से अधिक काम करते हैं और 73 फीसदी को महीने में एक दिन का भी अवकाश नहीं मिलता। यह सर्वे 23 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 319 जिलों के 12,156 पुलिसकर्मी 1,003 थानाध्यक्ष और 962 पर्यवेक्षक अधिकारियों पर किया गया था।

पुलिसकर्मियों की राय भी ली 
पूर्व में शासन स्तर पर साप्ताहिक अवकाश पर राय देने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया था। समिति ने इस बाबत थानाध्यक्षों की राय भी मांगी थी और इन्हीं सब अध्ययन के तहत सप्ताह के विभिन्न दिनों में पुलिसकर्मियों को क्रमवार एक दिन का अवकाश दिए जाने की योजना बनी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed