{"_id":"69579f1f7a9a8d493a0c79d2","slug":"raebareli-city-magistrate-s-orders-flouted-dj-played-at-high-volume-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli: सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों की उड़ी धज्जियां, तेज आवाज में बजा डीजे, जमकर नाचे लड़के-लड़कियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli: सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों की उड़ी धज्जियां, तेज आवाज में बजा डीजे, जमकर नाचे लड़के-लड़कियां
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
न्यू ईयर पार्टी में खुलेआम सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गईं। डीजे नाइट में लड़के-लड़कियों ने खुलकर डांस किया और नये साल का जश्न मनाया।
लड़के-लड़कियों ने जमकर किया डांस।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
नव वर्ष पर रिफार्म क्लब में बृहस्पतिवार को सारे नियम तार तार हो गए। प्रशासन से आयोजन की अनुमति जिन शर्तों पर ली गई थी, उसे हवा में आयोजकों ने उड़ा दिया। हाल यह यह रहा कि लाउडस्पीकर न बजाने की अनुमति के बाद भी डीजे नाइट का कार्यक्रम हुआ।
Trending Videos
खास बात यह है कि अनुमति पत्र में नशे से आजादी थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात लिखी गई थी। वहीं रात में इससे इतर डीजे नाइट हुआ, जिसमें डीजे फ्लोर पर युवा झूमते नजर आए। महिला सुरक्षा को धता बता दिया गया और युवकों के साथ खुलेआम युवातियों ने डांस किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के नाम पर मनमानी एंट्री फीस वसूली गई। कार्यक्रम में खुलेआम सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गईं। वहीं, पुलिस भी इससे अनजान बनी रही। पूरी रात डीजे की तेज आवाज में ने साल का जश्न मनाया गया।
