{"_id":"69299d86de92820cde01fc59","slug":"railway-hindi-meeting-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1492275-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: हिंदी में कार्य करने पर रेलकर्मियों को करें पुरस्कृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: हिंदी में कार्य करने पर रेलकर्मियों को करें पुरस्कृत
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। राजभाषा हिंदी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्टेशनों, फील्ड यूनिटों पर कार्यरत रेलकर्मियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाए।
यह कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 'राजभाषा कार्यान्वयन समिति' की तिमाही बैठक की अध्यक्षता करने वाले डीआरएम गौरव अग्रवाल का। उन्होंने राजभाषा की त्रैमासिक पत्रिका 'प्रगति' का अनावरण भी किया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एडीआरएम (इंफ्रा) भुवनेश सिंह ने शाखाधिकारियों को स्टेशनों पर स्थापित हिंदी पुस्तकालयों का निरीक्षण करने का सुझाव दिया। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने संचालन किया। उन्होंने कहाकि रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रिपोर्ट पेश की जाए। कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर महेन्द्र सिंह, एडीआरएम परिचालन नीतू उपस्थित रहीं। |
लखनऊ। राजभाषा हिंदी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्टेशनों, फील्ड यूनिटों पर कार्यरत रेलकर्मियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाए।
यह कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 'राजभाषा कार्यान्वयन समिति' की तिमाही बैठक की अध्यक्षता करने वाले डीआरएम गौरव अग्रवाल का। उन्होंने राजभाषा की त्रैमासिक पत्रिका 'प्रगति' का अनावरण भी किया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एडीआरएम (इंफ्रा) भुवनेश सिंह ने शाखाधिकारियों को स्टेशनों पर स्थापित हिंदी पुस्तकालयों का निरीक्षण करने का सुझाव दिया। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने संचालन किया। उन्होंने कहाकि रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार विभागवार रिपोर्ट पेश की जाए। कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर महेन्द्र सिंह, एडीआरएम परिचालन नीतू उपस्थित रहीं। |
विज्ञापन
विज्ञापन