{"_id":"6929ad895d1d4b547f0fac88","slug":"minister-dinesh-singh-emphasized-on-cash-crop-cultivation-in-spices-seminar-in-lucknow-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"5वां मसाला सेमिनार: मंत्री दिनेश सिंह ने नकदी फसलों की खेती पर दिया जोर, बोले-आय बढ़ाने को अपनाएं सरकारी योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
5वां मसाला सेमिनार: मंत्री दिनेश सिंह ने नकदी फसलों की खेती पर दिया जोर, बोले-आय बढ़ाने को अपनाएं सरकारी योजना
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 07:41 PM IST
सार
राजधानी में आयोजित 5वें मसाला सेमिनार में बोलते हुए मंत्री दिनेश सिंह ने नकदी फसलों की खेती पर जोर दिया। कहा कि आय बढ़ाने को आधुनिक तकनीक और सरकारी योजना अपनाएं। आगे पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
मसाला सेमिनार में मंत्री दिनेश सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 5वां मसाला सेमिनार और एग्जिबिशन-2025 का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में किसानों और कृषि वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंत्री ने पारंपरिक खेती से हटकर नकदी फसलों की खेती करने पर जोर दिया।
Trending Videos
लोगों को संबोधित करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि यदि किसान मसालों और फूलों की खेती करें। यानी नकदी और औद्योगिक फसलों की खेती शुरू करें तो कम जगह में ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं। उन्होंने मसाला उत्पादन की गुणवत्ता और किसानों की आय बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाएं अपनाने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने आगे कहा कि भारत का मसाला बाजार दुनिया का सबसे बड़ा है। वर्ष 2024 में इसकी कीमत करीब दो लाख करोड़ थी। वर्ष 2033 तक इसके पांच लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।
इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन मुकेश सिंह ने कहा कि मसाला निर्यात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 में करीब 39.99 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। USA, चीन, UAE और बांग्लादेश निर्यात किए जाने वाले देशों में शामिल हैं। हमें न सिर्फ मसालों के उत्पादन में, बल्कि अदरक और लहसुन के निर्यात को भी बढ़ाने का लक्ष्य रखना चाहिए।
सेमिनार और एक्सपो का आयोजन CARD ने किया। CARD के अरिंदम ने को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई। सेमिनार को डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर बीपी राम, पूर्व डायरेक्टर वीके तोमर, शोभित समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।