लखनऊ। लखनऊ स्कूल गेम्स के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, वॉलीबाॅल, खो-खो और कबड्डी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। बैडमिंटन टीम इवेंट के अंडर-14 व अंडर-17 बालिका वर्ग में क्रमश: मॉडर्न अकादमी व गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीमें विजेता बनीं। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल ने खिताब जीता। दूसरी ओर एकल बैडमिंटन में सक्षम वर्मा, प्रगेश व परिनीत सहित ऋदिमा अपने वर्गाें में चैंपियन बने। अंडर-14 बालक एकल में में सक्षम वर्मा (द मिलेनियम स्कूल) ने स्वर्ण पदक जीता।
अंडर-17 बालक में पी सिंह पहले, अनुज कुशवाहा दूसरे व शिवांश तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 बालक में परिनीत पहले, निखिल दूसरे व पराग शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर अंडर-17 बालिका में ऋद्धिमा पहले, अंशिका दूसरे व आकांक्षा तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबाल बालक अंडर-14 और 17 बालक में लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर डी, कानपुर रोड विजेता रही, जबकि बालक अंडर-19 का खिताब लखनऊ पब्लिक स्कूल, साउथ सिटी ने जीता। अंडर-14 व अंडर-17 बालिका में गांधी कॉलेज चैंपियन बनी जबकि बालिका अंडर-19 में सेंट जोसेफ स्कूल, राजाजीपुरम ने बाजी मारी। बालिका अंडर-17 व अंडर-19 कबड्डी में लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ए ब्लॉक, राजाजीपुरम ने श्रेष्ठता साबित की।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।

वाॅलीबॉल के मुकाबले के दाैरान अंक हासिल करने का प्रयास करते खिलाड़ी।