{"_id":"696f5fb6d4a0d149220594df","slug":"sitapur-a-young-man-carrying-a-stick-reached-lalita-devi-temple-to-sacrifice-himself-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांका लेकर खुद की बलि देने ललिता देवी मंदिर पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांका लेकर खुद की बलि देने ललिता देवी मंदिर पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले...
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर में एक युवक बांका लेकर खुद की बलि देने के लिए पहुंच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और परिजनों को बुलाकर पूछताछ की।
पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर में एक युवक बांका लेकर पहुंच गया। युवक के अनुसार वह अपनी बलि देने आया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos
मछरेहटा के पहाड़पुर निवासी कुसेंन्द्र (26) मंदिर में दर्शन करने के लिए गर्भगृह के अंदर प्रवेश कर रहा था। तभी वहीं ड्यूटी पर तैनात पर्यटन चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला को उस पर शक हुआ क्योंकि वह बारबार हाथ में पकड़े बैग को खोलकर देख रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - 'लड़ते रहें...डरे नहीं': रायबरेली में राहुल गांधी बोले- सरकार ने धर्म का आडंबर ओढ़ा है, जिसे बेनकाब करना जरूरी
ये भी पढ़ें - प्रतीक-अपर्णा विवाद: ताजी नहीं है रिश्तों में खटास, राजनीतिक महत्वाकांक्षा कारण! मुलायम परिवार के बेटे का दर्द
पर्यटन पुलिस प्रभारी ने उसे रोककर अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसके बैग की तलाशी ली। उसमें बांका निकला। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी मन्नत के अनुसार खुद की बलि देने आया था। बताया कि वह बांके की पूजा करके लाया है। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया। वहां उसके परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने बताया उसकी मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं है।
पूर्व में हो चुकी हैं मंदिर में बलि की घटना
ललिता देवी मंदिर में कई वर्ष पूर्व मंदिर प्रांगण में गला काटने की घटना घटित हो चुकी है। जिसकी मौत हो गई थी। पूर्व में कई भक्तों द्वारा जीभ काटने की भी घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
माता के मंदिर में बलि चढ़ाने का नहीं है कोई विधान
प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री ने बताया कि यहां माता का वैष्णव पीठ है। जिससे यहां सिर्फ नारियल की भेंट चढ़ाई जाती है जिससे माता प्रसन्न होती हैं। यहां नरबली बिल्कुल वर्जित है। अगर किसी भक्त की कोई मनोकामना पूर्ण होती है तो वह नारियल की भेंट चढ़ाए।
