{"_id":"693940af49beb6bb3908f9bc","slug":"sitapur-body-of-boy-missing-for-three-days-found-floating-in-a-well-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur: कुएं में उतराता मिला तीन दिन से लापता बालक का शव, रविवार को घर के बाहर से हो गया था गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur: कुएं में उतराता मिला तीन दिन से लापता बालक का शव, रविवार को घर के बाहर से हो गया था गायब
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:13 PM IST
सार
सीतापुर के एक गांव में तीन दिन से लापता बालक का शव घर के पास कुएं में उतराता मिला। मासूम रविवार को घर के बाहर खेल रहा था तभी गायब हो गया।
विज्ञापन
मृतक आदित्य (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सीतापुर जिले के थानगांव के चंदौली गांव निवासी बालक आदित्य (8) रविवार से लापता था। बुधवार को आदित्य का शव गांव के ही बुद्धा के दरवाजे पर स्थित कुएं में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos
मृतक के पिता सुरेश के अनुसार बुधवार को खेलते समय आदित्य की छोटी बहन चांदनी ने आज शव उतराता देखा। चांदनी के शोर मचाने पर परिजनों ने कुएं से बालक के शव को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि रविवार को आदित्य उर्फ अतिब अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह अचानक गायब हो गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी में कटेंगे तीन करोड़ वोटरों के नाम: चुनाव आयोग का निर्देश, मतदाता सूची से हटाए गए नामों की दोबारा जांच करें
ये भी पढ़ें - टूटी धर्म की दीवार... एक दूसरे के हुए शहरुन खान और मोनू पासी, बोले- अब हमेशा साथ रहेंगे
इस पर गांव के पास चौका नदी होने के कारण परिवार को बालक के नदी में डूबने की आशंका हो रही थी। सोमवार को पिता ने थानगांव पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी थी। थानगांव थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीते सोमवार को मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
उसी बालक का शव उसी के घर के करीब कुएं से बरामद हुआ है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्रीय लेखपाल नरेन्द्र कुमार ने भी मौके का निरीक्षण किया है। इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी।