{"_id":"693bb54bd0d22c5fce0bd4ec","slug":"sitapur-school-bus-collides-with-tractor-in-fog-25-children-were-on-board-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur: कोहरे में ट्रैक्टर से टकराई स्कूल बस, 25 बच्चे थे सवार... एक बच्ची सहित चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur: कोहरे में ट्रैक्टर से टकराई स्कूल बस, 25 बच्चे थे सवार... एक बच्ची सहित चार घायल
॔अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 12 Dec 2025 11:55 AM IST
सार
सीतापुर जिले के मछरेहटा में हुई एक दुर्घटना में एक स्कूल बस ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
सीतापुर में हुई दुर्घटना।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सीतापुर जिले के मछरेहटा के बीहट बीरम और आदिलपुर के बीच शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे आर जे जे एजुकेट प्वाइंट स्कूल की बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
Trending Videos
घटना के समय स्कूल बस से बच्चे मछरेहटा से खैराबाद की तरफ स्कूल को जा रहे थे। तभी खैराबाद की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर और बस में आपस में टक्कर हो गई। बस में 25 बच्चे सवार थे जिसमें से एक बच्ची शगुन रस्तोगी पुत्री मनोज रस्तोगी उम्र करीब (9 वर्ष) निवासी मछरेहटा को हल्की चोट आई है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, बस में सवार 2 शिक्षक प्रीति मिश्रा ( 26 वर्ष), अभय मिश्रा (25 वर्ष) निवासी राठौरपुर भी चोटिल हो गए। साथ ही ड्राइवर अनुज कुमार (40 वर्ष) को चोट आईं है
तीनों लोगों का इलाज सीएचसी मछरेहटा में चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है और उपचार किया जा रहा है।