{"_id":"6914f4d7100d2704bb0bb9b8","slug":"six-gangsters-who-fraudulently-grabbed-peoples-land-gang-leader-arrested-lucknow-news-c-13-knp1002-1469325-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: फर्जीवाड़ा कर लोगों की जमीन कब्जाने वाले छह पर गैंगस्टर, सरगना गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: फर्जीवाड़ा कर लोगों की जमीन कब्जाने वाले छह पर गैंगस्टर, सरगना गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। लोगों की जमीन पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने वाले छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में नामजद गिरोह के सरगना अभय यादव उर्फ लल्ला को अहिमामऊ से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह के मुताबिक चढ़ाई का पुरवा निवासी सरगना अभय यादव, कुल्ली खेड़ा के आशीष यादव, मनीष, सरसवा के राजकुमार उर्फ भोले, विशाल खंड के स्वप्निल द्विवेदी उर्फ राधे व अर्जुनगंज के शाहखेड़ा निवासी अमन रावत पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अभय के खिलाफ गोसाईंगंज और सुशांत गोल्फ सिटी में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभय गिरोह के साथ मिलकर खुर्दही और अंसल क्षेत्र में बिक चुकी बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करके उन्हें फर्जी तरीके से बेचता है। आरोपी खासकर दलितों की जमीन को निशाना बनाते हैं।
दरअसल, दलित किसानों की जमीन का लोग धारा 80 कराकर रजिस्ट्री करा लेते थे। इसके चलते जमीनों की दाखिल खारिज नहीं होती थी। किसान की मौत के बाद जमीन उनके बेटों के नाम हो जाती है। गिरोह ऐसे ही लोगों को निशाना बनाते हैं। गिरोह पर जमीन कब्जाने और अवैध रूप से संपत्ति पर अधिकार जमाने के कई गंभीर आरोप हैं। लंबे समय से यह गिरोह इलाके में सक्रिय है। गैंग के लोगों के खिलाफ जल्द कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि 54 ऐसे और लोग भी चिह्नित किए गए हैं और जल्द उनके खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह के मुताबिक चढ़ाई का पुरवा निवासी सरगना अभय यादव, कुल्ली खेड़ा के आशीष यादव, मनीष, सरसवा के राजकुमार उर्फ भोले, विशाल खंड के स्वप्निल द्विवेदी उर्फ राधे व अर्जुनगंज के शाहखेड़ा निवासी अमन रावत पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अभय के खिलाफ गोसाईंगंज और सुशांत गोल्फ सिटी में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभय गिरोह के साथ मिलकर खुर्दही और अंसल क्षेत्र में बिक चुकी बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करके उन्हें फर्जी तरीके से बेचता है। आरोपी खासकर दलितों की जमीन को निशाना बनाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, दलित किसानों की जमीन का लोग धारा 80 कराकर रजिस्ट्री करा लेते थे। इसके चलते जमीनों की दाखिल खारिज नहीं होती थी। किसान की मौत के बाद जमीन उनके बेटों के नाम हो जाती है। गिरोह ऐसे ही लोगों को निशाना बनाते हैं। गिरोह पर जमीन कब्जाने और अवैध रूप से संपत्ति पर अधिकार जमाने के कई गंभीर आरोप हैं। लंबे समय से यह गिरोह इलाके में सक्रिय है। गैंग के लोगों के खिलाफ जल्द कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि 54 ऐसे और लोग भी चिह्नित किए गए हैं और जल्द उनके खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।