सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Delhi Blast: ATS to interrogate Dr. Shaheen and Dr. Parvez face to face, car to undergo forensic examination

दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी एटीएस, कार की होगी फोरेंसिक जांच

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 13 Nov 2025 07:10 AM IST
सार

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट सहित कई आतंकी कनेक्शन में गिरफ्तार हुए डॉक्टर शाहीन और डॉक्टर परवेज को आमने-सामने बैठाकर बात की जाएगी। 

विज्ञापन
Delhi Blast: ATS to interrogate Dr. Shaheen and Dr. Parvez face to face, car to undergo forensic examination
डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार की गई डॉ. शाहीन का आमना-सामना उसके भाई डॉ. परवेज से कराया जाएगा। अभी दोनों से अलग अलग पूछताछ की गई है। इसके बाद दोनों से एक साथ पूछताछ होगी। इसी मामले में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल से भी परवेज के कनेक्शन के बारे में जानकारी की जाएगी।

Trending Videos


सूत्रों का कहना है कि डॉ. परवेज कीपैड फोन से ही अपने करीबियों से बात करता था। बुधवार को परवेज के आईआईएम रोड के मुत्तकीपुर स्थित तकवा कॉलोनी में घर के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले। परवेज के दोस्त फारूख ने बताया कि वह अक्सर इलाज के लिए परवेज से सलाह लेते थे। व्हाट्सएप पर समस्या लिखकर भेजने पर परवेज दवाई का नाम लिखकर भेज देता था। परवेज ने व्हाट्सएप पर डिस्प्ले पिक्चर में सीनरी की फोटो लगा रखी है। कैसरबाग के खंदारी बाजार में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि परवेज कई साल पहले मोहल्ले में क्रिकेट खेलता था। बाद में उसका यहां आना-जाना कम हो गया। परवेज ने लोगों से संपर्क करना भी बंद कर दिया था। मोहल्ले के लोग परवेज और शाहीन का नाम आतंकी गतिविधियों में आने पर हैरान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार की होगी फोरेंसिक जांच
यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद परवेज के घर के बाहर से जब्त कार को मड़ियांव थाने में दाखिल किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कार की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि कार का इस्तेमाल किसी संदिग्ध गतिविधि में तो नहीं किया गया है। यह जानकारी भी की जाएगी कि कार से कोई केमिकल दूसरे स्थान पर तो नहीं पहुंचाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा।

हर जुबान पर दिल्ली में धमाके की चर्चा

Delhi Blast: ATS to interrogate Dr. Shaheen and Dr. Parvez face to face, car to undergo forensic examination
दिल्ली ब्लास्ट - फोटो : अमर उजाला

डॉ. परवेज के हिरासत में लिए जाने के बाद मुत्तकीपुर के तकवा कॉलोनी समेत पूरे इलाके में पुलिस और एटीएस की छापेमारी की चर्चा रही। बुधवार सुबह से ही इलाके में लोग डॉ. परवेज को लेकर बागें करते दिखे। मुत्तकीपुर गांव से सटी तकवा कॉलोनी में कई लोग उसका घर देखने पहुंचे। कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग इश्तियाक ने बताया कि डॉ. परवेज आमतौर पर किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। कभी-कभी मुलाकात होने पर केवल दुआ-सलाम होता था। एक अन्य युवक ने बताया कि डॉ. परवेज मस्जिद में मोबाइल पर कुरान पढ़ता था। इसे लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद भी हुआ था, जिसके बाद वह कुछ समय तक मस्जिद नहीं आया। गांव के एक बुजुर्ग ने अफसोस जताते हुए कहा कि बाहर से आकर लोग यहां घर बनाते हैं और फिर किसी गलत गतिविधि में लिप्त पाए जाते हैं। इससे बदनामी पूरे गांव की होती है।

डॉ. परवेज पर गहराता जा रहा शक, मुजम्मिल और शाहीन के संपर्क में था

 दिल्ली में आतंकी हमले और फरीदाबाद के डॉक्टरों के आतंकी माड्यूल की कड़ियों को जोड़ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए राजधानी निवासी डॉ. परवेज अंसारी पर शक गहराता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस उसे फरीदाबाद ले गई है, जहां तमाम एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती पड़ताल में उसके बेहद कट्टरपंथी होने के सुराग तो मिले हैं, लेकिन फरीदाबाद माड्यूल में उसकी संलिप्तता का कोई ठोस सुराग अभी हाथ नहीं लगा है। अब जांच एजेंसियां उसके घर से बरामद मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और हार्ड डिस्क को खंगालने में जुटी हैं।

सूत्रों की मानें तो परवेज का अपनी बहन डॉ. शाहीन और उसके मित्र डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में होने की जानकारी मिली है। हालांकि उसकी आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिलने की वजह से अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। अधिकारियों को शक है कि वह फरीदाबाद के डॉक्टरों के उस माड्यूल का हिस्सा हो सकता है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर देश के कई शहरों में आतंकी हमले अंजाम देने की साजिश रच रहा था। वहीं दूसरी ओर सहारनपुर के अस्पताल में नौकरी करने वाले अनंतनाग निवासी डॉ. आदिल अहमद की शादी में गए उसके साथी डॉक्टरों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इस शादी में शामिल अन्य लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है। बता दें कि सहारनपुर के डॉ. बिलाल और डॉ. असलम जैदी के साथ परवेज भी इस शादी में शामिल होने के प्रमाण तलाशे जा रहे हैं। वहीं एटीएस ने परवेज के घर को बुधवार को भी खंगाला और उसकी अल्टो कार को कब्जे में ले लिया। वहीं एटीएस के अधिकारी आईबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बताए गए संदिग्धों के ठिकानों पर छानबीन करने में जुटी है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed