सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Delhi Blast: Dr Shaheen's records will be searched at Lucknow's Lalbagh Girls College, may yield some clues...

दिल्ली ब्लास्ट: लखनऊ के लालबाग गर्ल्स कॉलेज में तलाशे जाएंगे डॉ. शाहीन के रिकॉर्ड, मिल सकता है कोई सुराग...

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 13 Nov 2025 07:28 AM IST
सार

Dr Shaheen Siddiqui: आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन लखनऊ के लालबाग गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हो सकती हैं। इसके लिए जांच की जा रही है। 

विज्ञापन
Delhi Blast: Dr Shaheen's records will be searched at Lucknow's Lalbagh Girls College, may yield some clues...
पूरे मोहल्ले में इसी बात की हो रही चर्चा। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के मोहल्ले में चर्चा है कि उसने लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं तक पढ़ाई की थी। इस चर्चा के बाद बुधवार को कॉलेज परिसर में पूरे दिन छात्राओं और शिक्षिकाओं के शाहीन ही चर्चा में रही। शाहीन ने इसी स्कूल से पढ़ाई की थी या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए विद्यालय में पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। खंदारी बाजार मोहल्ले के लोगों के अनुसार, शाहीन के घर से महज 50 मीटर दूर पर लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज है। अनुमान है कि घर से करीब होने की वजह से शाहीन ने 1995 से 1997 के बीच यहीं से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ली होगी। स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि विद्यालय में उपलब्धियों का बोर्ड लगा है। इसमें हर वर्ष की मेधावी छात्राओं के नाम अंकित हैं, लेकिन शाहीन का नाम नहीं है। कॉलेज की प्रधानाचार्य एन. श्रीवास्तव के अनुसार, यदि शाहीन यहां की छात्रा होगी तो यह बात 25-30 वर्ष पहले की होगी, जबकि दो वर्ष पहले मेरी पोस्टिंग यहां हुई है। पुराने रिकॉर्ड में शाहीन का नाम खोजा जा रहा है। अभी इस बात की पुष्टि के लिए कोई साक्ष्य नहीं है। फिलहाल पुरानी शिक्षिकाओं को भी शाहीन का नाम तक याद नहीं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि अनुशासन व देशप्रेम का पाठ पढ़ाने वाले उनके विद्यालय की कोई पूर्व छात्रा देश विरोधी घटनाओं में लिप्त होगी।

Trending Videos

एटीएस ने छोटे भाई शोएब से ली डॉ. शाहीन के संपर्कों की जानकारी

लालबाग के खंदारी बाजार में डॉ. शाहीन के पिता सईद अंसारी के घर के बाहर बुधवार की सुबह भी लोगों का जमावड़ा रहा। किसी अंजान व्यक्ति को सईद और उनके घरवालों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। परिवार ने भी दरवाजे में अंदर से ताला बंद कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सईद के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे दिन कैसरबाग थाने की पुलिस का आना जाना लगा रहा। इस मामले की छानबीन से स्थानीय पुलिस को अलग रखा गया है।

डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज की गिरफ्तारी के बाद इनके छोटे भाई शोएब ने बुधवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। उसने बताया कि एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को उससे पूछताछ की थी। डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के संपर्कों के बारे में जानकारी ली। जांच टीम ने जो भी जानकारी मांगी, उन्हें दे दी गई। सामान्य बातचीत हुई थी। शाहीन के करीबियों के बारे में पुलिस पूछ रही थी। इसके अलावा आखिरी बार कब बात हुई और कितने साल से वह लखनऊ नहीं आई, इसके बारे में भी पूछा।

घर से मोबाइल फोन जब्त और हार्ड डिस्क जब्त करने के सवाल पर शोएब ने कहा कि मेरा फोन मेरे पास है। शोएब का कहना है कि कोई मोबाइल फोन जब्त नहीं किया गया है। एटीएस कौन सी हार्ड डिस्क लेकर गई है, इसके बारे में उन्हें नहीं पता। शोएब का कहना है कि अगर एटीएस या जम्मू पुलिस को कोई सबूत मिला है, तो वही बता पाएंगे। एटीएस ने उन्हें या परिवार के लोगों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिता के साथ रहता है शोएब

Delhi Blast: Dr Shaheen's records will be searched at Lucknow's Lalbagh Girls College, may yield some clues...
delhi blast - फोटो : amar ujala

शोएब पिता के साथ खंदारी बाजार स्थित मकान में रहता है। कुछ वर्ष पहले बीमारी की वजह से मां का निधन हो गया था। पिता सईद पेंशन पाते हैं, जिससे घर का खर्च चलता है। शोएब ट्यूशन पढ़ाता है। मंगलवार को शोएब दिन भर घर में ही रहा।

मस्जिद के मुतव्वली भी हैरान
मोहल्ले के जिस मस्जिद में परवेज नमाज पढ़ने जाता था वहां के मुतव्वली भी हैरान हैं। मौलाना ने बताया कि सईद और परवेज खुद से मतलब रखते थे। लंबे समय से परवेज यहां नहीं आया। वह जब भी आता था नमाज पढ़ने के बाद चुपचाप निकल जाता था। सईद के बच्चे ऐसा करेंगे पता नहीं था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed