दिल्ली विस्फोट में आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस व पुलिस की टीमों ने लखनऊ के आईआईएम रोड और लालबाग में डॉ. परवेज व डॉ. शाहीन के घर मंगलवार को छापेमारी की थी। इसके बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।
दिल्ली विस्फोट:ATS छापे के दूसरे दिन घर में ही कैद रहा डॉ. शाहीन का परिवार, हर तरफ सन्नाटा, कड़ी निगरानी जारी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:35 AM IST
सार
एटीएस के छापे के दूसरे दिन लोगों में दहशत देखी गई। गलियों में सन्नाटा छाया रहा और डॉ शाहीन के पिता और भाई घर में ही कैद रहे। तस्वीरों में देखें- कैसा रहा माहौल?
विज्ञापन