{"_id":"639176cd470aec5a9c1bcb03","slug":"special-campaign-for-corona-vaccination-for-children-and-women-in-uttar-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona Vaccination: छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona Vaccination: छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 08 Dec 2022 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ को छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए जनवरी से विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। पहले छूटे बच्चों को ढूंढ़ने के लिए सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद टीकाकरण का खाका तैयार कर अभियान चलेगा। जिससे छूटे सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा सकें। यह निर्देश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए सभी जिलों के सीएमओ को दिए।
विज्ञापन

Trending Videos
पाठक ने कहा कि प्रदेश में हर साल करीब 56 लाख प्रसव हो रहे हैं। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में महिलाओं एवं शिशुओं के मुफ्त टीकाकरण में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। कोरोना काल की वजह से टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ। ऐसे में जनवरी से विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। आशा व एएनएम की मदद से टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी और फिर उनका टीकाकरण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को मिल सकता है एक साल का और सेवा विस्तार
ये भी पढ़ें - प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच की गायत्री प्रजापति की करोड़ों की संपत्ति, अमेठी में पांच भूखंड अटैच
ब्लॉक स्तर पर तैयार करें खाका
पाठक ने निर्देश दिया कि सीएमओ ब्लॉक व शहरी स्तर पर टीकाकरण अभियान का खाका तैयार करें। जनवरी से अभियान चलाएं। जेई के लिए मोबाइल एप ई-कवच एप पर टीकाकरण योग्य बच्चों की सूची बनाएं। नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का जेई टीकाकरण करें। पीसीवी वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में चलाया जाए। इसके अलावा विटामिन ए की खुराक पिलाई जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की अच्छी सेहत के लिए अभिभावक सभी टीके लगवाएं। इससे बच्चों को संक्रमण व दूसरी गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं।