{"_id":"69388ffe896437979d0528fd","slug":"the-hot-sun-overshadowed-the-cold-air-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1509809-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: ठंडी हवा पर भारी पड़ी तीखी धूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: ठंडी हवा पर भारी पड़ी तीखी धूप
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को रूखी पछुआ हवाएं चलीं। इन हवाओं के असर से सुबह और शाम में ठंड और गलन रही, लेकिन दिन में तीखी धूप ने ठंड को हावी नहीं होने दिया। सुबह-शाम धुंध और कोहरे का असर भी देखने को मिला। माैसम विभाग का कहना है कि ठंडी पछुआ के असर से आने वाले दो-तीन दिन में रात के तापमान में गिरावट आने की संकेत हैं।
ठंड के साथ राजधानी की हवा भी खराब हो रही है। मंगलवार को लालबाग का वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 दर्ज हुआ जो सेहत के लिए खराब माना जाता है। तालकटोरा की हवा भी ऑरेंज जोन में रही। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ठंडी पछुआ के असर से अब ठंड में धीमे-धीमे इजाफा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को दिन का तापमान 0.9 डिग्री की बढ़त के साथ 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात का पारा 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
लखनऊ की हवा का हाल
लालबाग- 264 - ऑरेंज- खराब
तालकटोरा- 202 - ऑरेंज- खराब
अलीगंज - 173- पीला- मध्यम
गोमतीनगर- 150 -पीला- मध्यम
बीबीएयू- 138 -पीला- मध्यम